मेरे शरीर में 60 फीसदी शैंपेन है : एरियाना ग्रांडे

गायिका एरियाना ग्रांडे का कहना है कि वह आजकल बहुत शराब पी रही हैं इसलिए उनके शरीर में 60 फीसदी शैंपेन है.....

गायिका एरियाना ग्रांडे (Photo Credit-Twitter)

लॉस एंजेलिस:  गायिका एरियाना ग्रांडे (Andrea Grande) का कहना है कि वह आजकल बहुत शराब पी रही हैं इसलिए उनके शरीर में 60 फीसदी शैंपेन है. ग्रांडे ने 'बिलबोर्ड' (Billboard) पत्रिका को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उतनी शराब पी होगी, जितनी मैंने पिछले महीने पी है. मैं शैंपेन (Champagne) हूं. आप जानते हैं कि लोग कहते हैं कि हमारे शरीर में 60 फीसदी पानी होता है लेकिन मेरे शरीर में 60 फीसदी पिंक वीव क्लाइकक्वॉट (Pink weave Claikkwot) है."

यह भी पढ़ें:  'गेम ऑफ थ्रोन्स' का रियूनियन एपिसोड लाएंगे मेकर्स

25 वर्षीया गायिका ने कहा कि शैंपेन की वजह से उन्हें अपने नए गाने 'थैंक्यू, नैक्स्ट' को लिखने की प्रेरणा मिली. इस गाने की सफलता पर उन्होंने कहा, "मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती, यह मेरी और मेरी बेस्टी शैंपेन और मेरे टूटे हुए दिल से प्रेरित है. मैं इसे किसी भी अन्य गीत से अधिक पसंद करती हूं."

Share Now

\