एक्ट्रेस शार्लीज थेरॉन की मां ने उन्हें अभिनय करने के लिए किया प्रेरित

दक्षिण अफ्रीकी अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन (Charlize Theron) की मां ने उन्हें अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित व प्रभावित किया क्योंकि बतौर बैलेरिना (बैले डांसर) उनका करियर वैसा नहीं था जैसा उन्होंने सोचा था...

एक्ट्रेस शार्लीज थेरॉन की मां ने उन्हें अभिनय करने के लिए किया प्रेरित
अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस:  दक्षिण अफ्रीकी अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन (Charlize Theron) की मां ने उन्हें अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रेरित व प्रभावित किया क्योंकि बतौर बैलेरिना (बैले डांसर) उनका करियर वैसा नहीं था जैसा उन्होंने सोचा था. थेरॉन से जब पूछा गया कि क्या वह शुरू से अभिनेत्री ही बनना चाहती थीं तो उन्होंने नोटबुक मैगजीन को बताया, "मैं उस समय से बैलेरिना थी जब मैं महज चार साल की थी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा यही करना चाहूंगी. मैंने 16 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका छोड़ दिया और विदेश में पढ़ाई की और मॉडलिंग के जरिए खुद को सपोर्ट किया. मैं न्यूयॉर्क पहुंची और मुझे एहसास हुआ कि मेरा करियर खत्म हो गया और मेरे घुटनों ने मुझे गुडबाय कह दिया है और मैंने कभी प्लान बी के बारे में नहीं सोचा था."

'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 43 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनकी मां गेर्डा ने उन्हें बैले की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करते देखकर उन्हें अभिनय में हाथ आजमाने के लिए कहा. थेरॉन ने बताया कि उनकी मां कड़ाके की ठंड में दिसंबर के महीने में उनसे मिलने आई. उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह नहीं जानती कि वह क्या करें.

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेफनी शेर्क का 43 साल की उम्र में निधन, डूबने की वजह से हुई मौत

इस पर उनकी मां ने उनसे कहा कि वह कभी भी अच्छी बैलेरिना नहीं थी और उन्हें अभिनय का रुख करना चाहिए. थेरॉन ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा, "मैंने सुना है कि लॉस एंजेलिस में फिल्में बनती हैं. तुम्हें जाना चाहिए." अभिनेत्री ने कहा कि वह सही थीं. मैं अपनी मां की आभारी हूं.


संबंधित खबरें

Priyanka-Nick Romantic Video: समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा; 'आप मेरे हो'

VIDEO: हॉलीवुड एक्ट्रेस Sydney Sweeney के बाथवाटर से बना साबुन, ग्राहकों को फ्री में खरीदने का मिला ऑफर; सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kylie Jenner Bold Look: बिकिनी में समंदर की लहरों संग काइली जेनर ने बिखेरा हुस्न का जादू, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका (View Pics)

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की 'रेड 2' ने तीसरे वीकेंड में पार किए 150 करोड़, हॉलीवुड फिल्मों के बीच भी नहीं थमी रफ्तार

\