इस साल रिलीज होगी हॉलीवुड की ये पांच बड़ी फिल्में, देखिए ट्रेलर

साल के लगभग 4 महीने बीत चुके हैं और अभी तक हॉलीवुड हमें 'ब्लैक पैंथर' और 'अ क्वाइट प्लेस' जैसी दमदार फिल्में दे चुका है. जब साल की शुरुआत ही इतनी धुआंधार ढंग से हुई है तो अभी तो साल के लगभग 8 महीने बाकी हैं. इन 8 महीनों में हॉलीवुड की फिल्मों के फैन्स को और भी कई तोहफे मिलने वाले हैं. आज हम आपको उन पांच अपकमिंग हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन पर आपकी नजर होनी चाहिए :-

1. डेडपूल-2

इस फिल्म के पहले भाग ने लोगों को बहुत हंसाया था. अंग्रेजी के अलावा भारतीय दर्शकों को इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी बहुत पसंद आया था और लोग इसके दूसरे भाग का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में रयान रेनोल्ड्स ,जोश ब्रोलिन और मोरेना बक्कारिन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'डेडपूल-2' का निर्देशन डेविड लेइच ने किया है. 16 मई, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.

 

2. सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी

'स्टार वार्स : द लास्ट जेडी' के बाद एक और स्टार वार्स सीरीज की फिल्म आपका मनोरंजन करने आ रही है. इस फिल्म में एमिलिया क्लार्क और वुडी हारेलसन मेन रोले में नजर आएंगे. रौन हॉवर्ड इस फिल्म के निर्देशक हैं.  25 मई, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.

3.जुर्रासिक वर्ल्ड :फॉलन किंगडम

एक बार फिर से आपको डायनासोर्स की दुनिया में ले जाने के लिए आ रही है यह फिल्म 'जुर्रासिक वर्ल्ड :फॉलन किंगडम'. क्रिस प्रैट ,ब्राइस हॉवर्ड और जेफ गोल्डब्लम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जे.ए.बयोना ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. 8 जून 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.

4.एन्ट-मैन एंड द वास्प

मार्वल स्टूडियोज की यह फिल्म 2015 में आई फिल्म 'एन्ट-मैन' का सीक्वल है. एन्ट-मैन को तो दर्शकों का बहुत प्यार मिला था,अब देखना होगा कि इस फिल्म का दूसरा भाग लोगों को पसंद आता है कि नहीं. माइकल डगलस और पॉल रड इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. पेयटन रीड ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 29 जून , 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.

5.मिशन इम्पॉसिबल : फॉलआउट

यह 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की छठी फिल्म होगी. 'मिशन इम्पॉसिबल : फॉलआउट' के ट्रेलर ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. इस फिल्म में टॉम क्रूज,साइमन पेग और रेबेका फर्गुसन मेन रोल में नजर आएंगे. क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. 27 जुलाई ,2018 यह फिल्म रिलीज होगी.