Holi 2019 Wishes: जैकी श्रॉफ ने होली पर फैंस से की अपील, कहा- होलिका जलाओं लेकिन एक पेड़ भी लगाओ
होली के इस त्योहार पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने कुछ इस अंदाज में ट्विटर पर शुभकामनाएं दी है
Holi 2019: आज देशभर में रंगों से भर होली के इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. हवाओं में कहीं गुलाल उड़ाए जा रहे हैं तो कहीं पर जमकर नाच-गाना किया जा रहा है. इस शुभ असवर पर सभी लोग अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड से भी हमारे कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से होली की शुभकामनाएं दी हैं.
होली की विशेस (Holi Wishes) के साथ ही इन सेलेब्स ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि इसे सेलिब्रेट करते समय किसी भी पशु को तकलीफ न पहुंचाई जाए और साथ ही होलिका दहन के बाद पेड़ जरूर लगाया जाए. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) : होली जला मगर एक प्लांट भी लगा.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) : होली के त्योहार के इस उत्साह के साथ ही हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सड़क पर रहने वाले जानवारों को चोट न पहुंचाई जाए. जिम्मेदार बनें और सुरक्षित रूप से होली खेलें. हैप्पी होली.
सोनू कक्कर (Sonu Kakkar): हैप्पी होली. प्ले सेफ.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan): होली का त्योहार है , रंग भरी ख़ुशित्यों की, बौ-छार है दिल, घर, भरे आपका, संपन्न रूप हो सबका, प्रार्थना जो दिल में ढले , ध्यान उन सब को भी मिले, प्राणो की आहुति दे ,जन, देश, प्रति, जो सब, हो-शियार हैं।।
हेमा मालिनी (Hema Malini): होली है! ये रंगभरा त्यौहार सर्दियों के अंत को दर्शाता है. अपने भीतर से नकारात्मक सोच को निकलाकर, हम में नई, सकारात्मक और सेहतमंद सोच भरता है. होली दहन का यही महत्त्व है. आइए! मिलकर होली मनाए.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh): हैप्पी होली. मजे करो, प्यार बांटो और महिलाओं का सम्मान करो.
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover): हैप्पी होली.
इसी तरह से बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने सभी फैंस को होली की तहे दिल से शुभकामनाएं दी हैं.