VIRAL: धारा 370 पर बने इन भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, लिरिक्स सुनकर हो जाएंगे हैरान

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का देशभर में स्वागत किया गया. ऐसे में अब इसे लेकर भोजपुरी कलाकारों ने गाना भी बना दिया है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अमित शाह और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद देशभर में खुशी की लहर है. केंद्र सरकार के इस फैसले का न सिर्फ राजनीतिक पार्टियों ने बल्कि बिजनस और बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने भी किया. अब भोजपुरी कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रशंसा करते हुए धारा 370 और जम्मू-कश्मीर पर गाने भी बना दिए. इन गानों को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जो तेजी से वायरल (viral) हो रहे हैं.

यूट्यूब पर अगर आप धारा 370 से जुड़े गाने सर्च करते हैं तो एक नहीं बल्कि कई ऐसे गाने सामने आते हैं जिन्हें हाल ही में रिलीज किया गया. इन गानों में कश्मीर को लेकर जो लोगों के बीच उत्साह है वो पेश किया गया है.

इनमें से सबसे हिट सॉन्ग है 'हट गईल धारा 370' जिसे शैलेश शर्मा ने गाया और शगुन शर्मा ने लिखा है. हाल ही में जब धारा 370 को लेकर सरकार का फैसला आया इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि अब कश्मीर में जमीन ले जा सकेगी.

इस विषय पर भी भोजपुरी गाने बनाए गए हैं. गाने का नाम 'ले लेबे जम्मू कश्मीर में जमीन' है जोकि काफी चर्चा में भी है. इस गाने को गुंजन सिंह और अंजलि भारती ने गाया है.

इसी तरह कई ऐसे गाने इंटरनेट पर देखने को मिले हैं. बता दें कि 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संसद में कश्मीर को पुनर्गठित करने का बिल पेश किया जिसे पास भी कर दिया गया. इसके बाद कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने अक रास्ता भी साफ हो गया.

Share Now

\