हिमा दास ने एक महीने में जीता 5वां गोल्ड मैडल तो अमिताभ बच्चन ने कही ये खास बात
युवा भारतीय एथलिट हिमा दास ने एक महीने के ब्गीटर पांचवां गोल्ड गोल्ड मैडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है. उन्हें देश और दुनियाभर से उनकी इस बड़ी जीत के लिए बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर हिमा के लिए प्रशंसा के शब्द लिखकर उन्हें बधाई दी है.
भारत की युवा एथलिट हिमा दास (Hima Das) ने एक महीने के भीतर पांचवी बार गोल्ड मैडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. हिमा ने चेकगणराज्य (Czech Republic) में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर कम्पटीशन में पहला स्थान प्राप्त किया. उन्हें अब भारत की नई उड़ान परी के नाम से भी संबोधित किया जा रहा है.
हिमा की इस बड़ी जीत के लिए उन्हें देश और दुनियाहर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्विटर के जरिए हिमा को उनकी इस शानदार जीत के लिए बधाई दी.
बिग बी (Big B) ने ट्विटर पर लिखा, "येय...बधाई बधाई बधाई...जय हिंद..गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया !!! इसी के साथ उन्होंने भारतीय तिरंगा और तालियों की इमोजी भी शेयर की.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई लोग हिमा दास को उनकी इस जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हिमा ने अपने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करके 400 मीटर की दौड़ में मिली जीत की जानकारी सभी के साथ शेयर की थी.