Happy Kiss Day 2019: दीपिका पादुकोण से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, इन किसिंग कंट्रोवर्सी ने बॉलीवुड में मचाया था बवाल
बाज किस डे के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के उन बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां किस को लेकर बवाल मच गया था
Kiss Day 2019: वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) का ये वीक सभी प्रेमियों के लिए बेहद खास है. ये साल वो समय है जब हर कपल एक दूसरे के लिए तरह-तरह की चीजें करके अपने साथ का दिल जीतता है. अब वैलेंटाइन्स के 6वें दिन को किस डे (Kiss Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस करके साथ जीने और मरने की कसमें खाते हैं. आज इस स्पेशल डे पर हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं जो 'Kiss' के चलते हुए थे.
बॉलीवुड के इन किसेस में फिल्म इंडस्ट्री में काफी बवाल मचाया था. इन विवादों में बॉलीवुड के कई जाने माने चेहरों का नाम शामिल. तो आइए इसपर डालें एक नजर.
शिल्पा शेट्टी-रिचर्ड गेयर किसिंग कंट्रोवर्सी
15 अप्रैल, 2007 को एड्स अवेयरनेस इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर (Richard Gere) ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को स्टेज पर लगातार किस किया था. इस बात को लेकर भारत में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. शिवसेना पार्टी ने जहां शिल्पा के पुतलों को फूंका वहीं वाराणसी में भी शिल्पा के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला.
राखी सावंत और मिका सिंह किसिंग कंट्रोवर्सी
ये किस्सा भी साल 2007 का है जब राखी सावंत (Rakhi Sawant) मीका सिंह (Mika Singh) की बर्थडे पार्टी में गई हुईं थी. इस दौरान मीका ने राखी को पकड़कर जबरदस्ती किस किया था. इसका वीडियो भी मीडिया में देखने को मिला था जिसके बाद काफी बवाल मचा. इस बात को लेकर राखी मीका पर काफी हद तक भड़क गई और ये मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था.
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या किसिंग कंट्रोवर्सी
सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का अफेयर भी काफी चर्चा में रहा है. लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा में आया था उनका किसिंग विवाद. साल 2013 में ये कंट्रोवर्सी मीडिया में काफी सुर्खियों में थी. आईपीएल के सीजन था और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मैच के मजा लेने दीपिका सिद्धार्थ के साथ आई हुईं थी. तब रॉयल चैलेंजर्स ने मैच जीत लिया था जिसकी खुशी में सिद्धार्थ ने अचानक दीपिका को सभी के सामने किस कर लिया था.
महेश भट्ट और पूजा भट्ट किसिंग कंट्रोवर्सी
फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की जिंदगी के विवादों की बात की जाए तो ये विवाद भुलाए नहीं भूलता. महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की एक फोटो सामने आई थी जिसमें ये दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आए थे. ये फोटो स्टारडस्ट मैगजीन के लिए खासतौर पर खींची गई थी. मैगजीन ने इस फोटो को अपने कवर पेज पर छापा था जिसके चलते महेश भट्ट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. विवाद के दौरान महेश ने बयान दिया था कि अगर पूजा उनकी बेटी न होती तो वो उनसे शादी भी कर लेते. इस बयान के चलते महेश की किसिंग कंट्रोवर्सी (kissing controversy) ने और भी तूल पकड़ी और ये विवाद और भी बढ़ गया.
बिपाशा बासु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसिंग कंट्रोवर्सी
फुटबॉल जगत के सबसे जाने माने खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और बिपाशा बासु (Bipasha Basu) का किसिंग सीन इतना सुर्खियों में था कि उसके चलते बिपाशा की जिंदगी में भी काफी बवाल मच गया. बिपाशा का जॉन अब्राहम के साथ इस बात के चलते ब्रेक अप तक हो गया था.