Happy Birthday Sunny Deol: शाहरुख खान ही नहीं बल्कि इन सेलेब्स के साथ भी खराब रहे हैं सनी पाजी के रिश्ते

जिस तरह से फिल्मी परदे पर सनी देओल की दुश्मनों से नहीं बनती थी उसी तरह रियल लाइफ में भी उनकी कई सेलेब्स से नहीं बनी.

सनी देओल (Photo Credits: File Image)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बेमिशाल एक्टर हीरो सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. 19 अक्टूबर, 1956 को जन्मे सनी देओल उर्फ़ अजय सिंह देओल (Ajay Singh Deol) डांस में भले ही कच्चे हो लेकिन एक्शन में उनका कोई तोड़ नहीं है. यही वजह है कि आज भी एक बड़ा तबका सनी देओल की फिल्मों का दीवाना है. जिसे परदे पर गरजते और दुश्मनों पर बरसते सनी देओल का अंदाज बेहद पसंद आता है. लेकिन आपको बता दे कि जिस तरह फिल्मी परदे सनी देओल की दुश्मनों से नहीं बनती थी उसी तरह रियल लाइफ में भी उनकी कई सेलेब्स से नहीं बनी.

दरअसल सनी देओल को जैसे ही अहसास होता है कि उनके साथ काम करने वाला शख्स उनके प्रति सही नहीं है तो वो उससे खुद को दूर कर लेते हैं. शाहरुख खान के साथ सनी देओल के झगड़े से हर कोई वाकिफ है. फिल्म डर की शूटिंग के दौरान अपने साथ गलत होता देख सनी देओल इस कदर नाराज हो गए थे कि गुस्से में उन्होंने अपनी जेब में हाथ डालकर जीन्स को नीचे तक फाड़ दिया था. जिसे देखकर पूरा सेट घबरा गया था. उसके बाद से आज तक शाहरुख खान और सनी देओल के बीच बातचीत नहीं हुई.

हालांकि शाहरुख ही अकेले ऐसे नहीं है जिनके साथ सनी देओल की नहीं जमी. बल्कि अनिल कपूर के साथ भी उनकी लड़ाई के किस्से मीडिया में सुनने को आते हैं. जोशीले, इन्तेकाम और राम अवतार जैसी फिल्में एक साथ कर चुके इन दोनों ही एक्टर्स के बीच जरा भी नहीं बनती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शूटिंग के दौरान सनी देओल इतने गुस्से में आ गए थे कि उन्होंने अनिल कपूर का गला ही पकड़ लिया था.

श्रीदेवी के साथ भी फिल्म चालबाज की शूटिंग के दौरान सनी देओल का रिश्ता अच्छा नहीं रहा. हालांकि दोनों ने ही बॉलीवुड में अपना करियर लगभग एक साथ शुरू किया था.

मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ घायल, घातक और दामिनी जैसी फिल्मे देने वाले सनी देओल का इनके साथ भी रिश्ता खराब हो चुका है. कहा जाता है दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू जब राजकुमार ने अजय देवगन के साथ फिल्म भगत सिंह बनी जबकि सनी देओल ने शाहिद बनाई थी. हालांकि बाद में दोनों ने अपना मनमुटाव दूर कर लिया.

Share Now

\