Rekha Birthday Special: बॉलीवुड की इस एवरग्रीन दिवा की तरह उनके ये 7 गाने भी है सदाबहार

पर्दे पर रेखा ने एक बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए और अपनी बेहतरीन अदाकारी से उसे जीवंत कर दिया. रेखा की फिल्में ही नहीं बल्कि उनके गाने भी लोगों को अपना दीवाना बना ले.

रेखा जन्मदिन स्पेशल (Image Credit: Instagram)

इन आंखों की मस्ती में मस्ताने हजार हैं. इन कातिल अदाओं के दीवाने हजार हैं. इस खूबसूरत चेहरे पर मरते मिटते हजार हैं. क्यूंकि रेखा के परवाने हजार हैं. जी हां बॉलीवुड (Bollywood) की हसीन अदाकारा रेखा (Rekha) की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. क्योंकि उम्र का पहिया भी इस नाम के आगे आकर मानो थम सा गया है. खूबसूरत चेहरा, आकर्षक आंखें और दिलकश अदाओं की मालकिन रेखा आज भले ही 65 साल की हो गई हो लेकिन उनके आगे मौजूदा दौर की एक्ट्रेस भी पानी भरती हैं. पर्दे पर रेखा ने एक बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए और अपने शानदार अभिनय से उसे जीवंत कर दिया.

रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री को ना केवल शानदार फिल्में दी है बल्कि इन फिल्मों में उनपर कई खूबसूरत गाने भी फिल्माए गए हैं. जो आज भी किसी को अपना दीवाना बना ले. खूबसूरत रेखा के इस जन्मदिन के मौके पर देखते है उनके 7 सबसे खूबसूरत गाने.

देखा एक ख्वाब (सिलसिला)

आजकल पांव जमीन पर (घर)

इन आंखों की मस्ती के (उमराव जान)

परदेसिया (मिस्टर नटवरलाल)

ये कहां आ गए हम (सिलसिला)

सलामे इश्क मेरी जान (मुकद्दर का सिकंदर) 

नीला आसमान सो गया (सिलसिला)

बॉलीवुड की खूबसूरत रेखा को उनके 65वें जन्मदिन पर लेटेस्टली की तरफ से भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.

Share Now

\