बॉलीवुड में अपनी खनकती आवाज से नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज हर म्यूजिक डायरेक्टर की पहली पसंद बन चुकी हैं. उनकी आवाज से गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं और जमकर पार्टी में सुनने को मिलते हैं. लेकिन फिल्मों में आने से पहले नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू के साथ जगराता में भजन गाने गाती थी. गरीब परिवार से आने वाली नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहनत के दम आज वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली गायकों के लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. 6 जून 1988 को जन्मीं नेहा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं.
नेहा कक्कड़ को लोगों ने पहली बार इंडियन आइडल 2 (Indian Idol) में नोटिस किया. इस शो में वो बतौर कंटेस्टेंट बनकर कदम रखा. हालांकि वो ये शो नहीं जीत सकी लेकिन उनकी आवाज को सभी ने नोटिस किया. यो यो हनी सिंह के साथ उनके गाने आज ब्लू है पानी ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थपित कर दिया. आज आलम ये है कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल को जज कर रही हैं. नेहा कक्कड़ के जन्मदिन पर देखिए उनके गाए ये 5 बेहतरीन गाने.
आंख मारे- सिंबा
काला चश्मा-बार बार देखो
मैंने तेरा बॉयफ्रेंड- राबता
कर गई चुल- कपूर एंड सन्स
आज ब्लू है पानी- यारियां
नेहा अपनी सिंगिंग के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहीं. एक्टर हिमांशु कोहली के साथ उनके रिश्ते और फिर ब्रेकअप के चलते वो खबरों में रहीं. हालांकि इस ब्रेकअप ने नेहा को भी बुरी तरह हिला कर रख दिया था. लेकिन अब वो इस ब्रेकअप के दर्द से उबर चुकी हैं.