जन्मदिन विशेष: हॉलीवुड में भारत का नाम रोशन करने का असली ताज ऐश्वर्या राय बच्चन के सिर ही बंधता है, ये फिल्में हैं सबूत

बॉलीवुड में एक बढ़कर एक फिल्में देने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन का दीवाना हॉलीवुड भी रहा है. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एंजेलीना जोली की फिल्म मेलेफिशेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल के लिए आवाज दी है.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Image Credit: Instagram)

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड (Hollywood) की चमक बेहद ही अनोखी है. इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का ख्वाब लगभग हर एक्टर देखता है. हर कोई चाहता है कि उसके नाम का डंका देश ही नहीं दुनिया में भी बजे. मौजूदा दौर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हॉलीवुड फिल्मों में काम कर देश के नाम को हॉलीवुड में मजबूत करने की कोशिश की है. लेकिन दुनिया इस चमकती इंडस्ट्री में भारत का असली सिक्का जिसने जमाया वो हैं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan). बॉलीवुड में एक बढ़कर एक फिल्में देने वाली इस परी के हुस्न का दीवाना हॉलीवुड भी रहा है. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एंजेलीना जोली की फिल्म मेलेफिशेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल के लिए आवाज दी है. लेकिन खास बात ये है कि इसके हिंदी वर्जन को प्रमोट करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पर एक खास ट्रेलर शूट किया गया. जिसमें वो एंजेलीना के किरदार में दिखाई दी.

ऐश्वर्या राय बच्चन आज भले 46 साल की हो गई हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. उनके इस खास जन्मदिन के मौके पर जानते है उनकी उन तमाम विदेशी फिल्मों के बारे में जिनके दम पर उन्होंने देश का नाम हॉलीवुड तक में रोशन किया.

ब्राइड एंड प्रिज्युडिस

मशहूर डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा द्वारा निर्देशित फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्युडिस साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने ललिता बक्शी का किरदार निभाया था, जबकि फिल्म में उनके साथ मार्टिन हेंडर्सन, डेनियल गिल्लीस और नवीन एंड्रयूस जैसे अभिनेता थे.

द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़

साल 2005 में रिलीज हुई ऐश्वर्या की फिल्म द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़ भी काफी पसंद की गई. इस फिल्म को पॉल माएदा बर्जस ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बैनर्जी दिवाकरूणी के उपन्यास द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़ पर बेस्ड है. फिल्म में ऐश्वर्या ने एक शॉपकीपर की भूमिका निभाई थी.

प्रोवोक्ड

जगमोहन मुंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म प्रोवोक्ड किरनजीत अहलूवालिया की असली कहानी पर बेस्ड है. उनके किरदार को ऐश्वर्या राय ने निभाया. जबकि उनके साथ नवीन एंड्रयूस भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी में महिला अपने अत्याचारी पति की हत्या करती है.

द लास्ट लीजन

साल 2007 में रिलीज हुई एतिहासिक एक्शन फिल्म को डॉग लेफ़लर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कॉलिन फर्थ और  बेन किंग्सले के साथ ऐश्वर्या राय भी अहम किरदार में है.

द पिंक पैंथर 2

साल 2000 में आई डायरेक्टर हैराल्ड ज़्वार्ट की फिल्म द पिंक पैंथर 2 में भी ऐश्वर्या राय बच्चन की झलक दिखाई दी थी. इस फिल्म कॉमेडी फिल्म में स्टीव मार्टिन, जीन रेनो और अल्फ्रेड मोलिना मुख्य किरदार में है.

Share Now

\