गन्स ऑफ बनारस के टीजर में दिखा डेब्यू एक्टर करण नाथ का बनारसी अंदाज, देखें एक्शन से भरा ये Video

आंखों में आंधी, रंगों में तूफान और दिल मे बदले की ज्वाला, दुश्मनों को चारों खाने चित्त करने आ गया हैं बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन गुड्डू शुक्ला उर्फ करण नाथ. जी हां, माधुरी दीक्षित के करीबी रह चुके प्रोड्यूसर राकेश नाथ उर्फ रिक्कू के बेटे करण नाथ की पहली फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' का टीजर ऑनलाइन आ चुका है.

गन्स ऑफ बनारस टीजर (Photo Credits/; Instagram)

आंखों में आंधी, रंगों में तूफान और दिल मे बदले की ज्वाला, दुश्मनों को चारों खाने चित्त करने आ गया हैं बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन गुड्डू शुक्ला उर्फ करण नाथ. जी हां, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के करीबी रह चुके प्रोड्यूसर राकेश नाथ उर्फ रिक्कू के बेटे करण नाथ की पहली फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' (Guns Of Banaras) का टीजर ऑनलाइन आ चुका है.

टीजर में करण के तेवर और उनका रावड़ी अंदाज देखते ही बन रहा हैं. इतना ही नही करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीजर भी शेयर की.

वैसे बतौर अभिनेता भले की ये करण की पहली फिल्म हैं लेकिन वो एक बाल कलाकार के तौर पर फिल्म मि. इंडिया में अपना कमाल दिखा चुके हैं.

डायरेक्टर शेखर सूरी द्वारा निर्देशित 'गन्स ऑफ बनारस ' एक हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा फ़िल्म हैं जिसके हैरत अंगेज स्टंट आपको आश्चर्य चकित कर देंगे. फ़िल्म में करण के अलावा नतालिया कौर , गणेश वेंकटरम, शिल्पा शिरोड़कर और दिवंगत विनोद खन्ना जी भी हैं. फ़िल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Share Now

\