Gully Boy Trailer: गली बॉय बने रणवीर सिंह पर सवार है रैपर बनने की धुन, अनोखा है आलिया भट्ट का अंदाज
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhat) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर में रणवीर एक रैपर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट भी इस फिल्म में बेहद अनोखे स्टाइल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में वो रणवीर की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आईं. फिल्म के इस ट्रेलर को आज रणवीर ने ट्विटर पर शेयर किया है.
ट्रेलर को शेयर करके रणवीर ने लिखा, "उसके शब्द उसे आजाद रहने नहीं देंगे. गली बॉय ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से समाज के युवकों में रैप कल्चर का चलन बढ़ा है और रणवीर भी उन्हीं की तरह एक माहिर और प्रोफेशनल रैपर बनना चाहते हैं. रणवीर रैपर बनने के अपने सपने में मशगूल हैं जिसके चलते उनके पिता भी उनसे नाराज हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में आलिया भट्ट भी एक कांफिडेंट लड़की के रूप में नजर आईं.
मुंबई में आज इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी रणवीर आज अपने उसी अंदाज में रैपिंग करते हुए नजर आए.
इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है और इसका निर्माण जोया ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ मिलकर किया है. ये फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज हो रही है.