Grazia Millennial Awards 2019: जाह्नवी कपूर का हॉट लुक बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, देखें HQ फोटोज
ग्राजिया मिलेनियल अवॉर्ड 2019 के रेड कारपेट पर जाह्नवी कपूर का ये पिंक फॉर्मल लुक देखने को मिला. अपने इस नए लुक में जाह्नवी बेहद हॉट नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी अब वायरल हो रही हैं.
Grazia Millennial Awards 2019 की रंगीन शाम में सितारों का आगमन शुरू हो चूका है और इसके रेड कारपेट पर आज कई सारे बॉलीवुड स्टार्स नजर आए. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी यहां अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. जाह्नवी यहां अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हुईं नजर आईं.
जाह्नवी यहां पिंक फॉर्मल ड्रेस में काफी हॉट (hot) और अट्रैक्टिव लग रही थी. रेड कारपेट पर उनके अपीयरंस की फोटोज और वीडियोज भी अब वायरल होने लगी है. इन तस्वीरों में वो अपने स्टाइलिश अंदाज में फैंस का दिल जीतती हुईं नजर आई.
ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली जाह्नवी इन दिनों फिल्म 'रूही अफजा' (Roohi Afza) की शूटिंग में व्यस्त हैं.
बात करें ग्राजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स की तो यहां जाह्नवी के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Pandey), करण जौहर (Karan Johar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) समेत कई नामचीन सितारे नजर आए.