Google Year In Search 2024: इस साल सबसे अधिक गूगल पर सर्च की गई भारती फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

हर साल गूगल अपने Year In Search के जरिए यह बताता है कि दुनिया भर में किन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस साल भारतीय सिनेमा और वेब सीरीज ने भी गूगल पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.

Stree 2 and Heeramandi (Photo Credits: X)

Google Year In Search 2024: हर साल गूगल अपने Year In Search के जरिए यह बताता है कि दुनिया भर में किन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस साल भारतीय सिनेमा और वेब सीरीज ने भी गूगल पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.

सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में

स्त्री 2

हॉरर-कॉमेडी शैली में धमाल मचाने वाली यह फिल्म 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही. इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव प्रमुख भूमिका में नजर आए.

Shraddha Kapoor (Photo Credits: Instagram)

कल्कि 2898 एडी

साइंस फिक्शन और दमदार स्टार कास्ट की वजह से इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में प्रभास अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए.

Vijayanthi Pictures (Photo Credits: Youtube)

12वीं फेल

एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में दिखाई दिए.

Zee Studios (Photo Credits: Instagram)

लापता लेडीज

एक अनोखी कहानी के साथ इस फिल्म ने गूगल पर खूब सर्च पाई. इस फिल्म में किरण राव ने नई स्टारकास्ट को रखा था साथ ही पुलिस के किरदार में रवि किशन दिखाई दिए.

Laapataa Ladies (Photo Credits: Photo Credits: Instagram)

हनु-मान

भारतीय सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म ने खासा ध्यान खींचा. इस फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में दिखाई दिए.

सबसे ज्यादा सर्च की गई वेब सीरीज

हीरामंडी

संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज ने अपने भव्य सेट और कहानी से सबका ध्यान खींचा.

Netflix (Photo Credits: Instagram)

मिर्जापुर

इसके नए सीजन को लेकर फैंस के बीच भारी उत्सुकता रही. जिसमें अली फजल प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए.

Prime Video (Photo Credits: Instagram)

लास्ट ऑफ अस

यह अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज भारत में भी खूब चर्चा में रही.

बिग बॉस 17

रियलिटी शो की लोकप्रियता के कारण यह लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा. इसे सलमान खान ने होस्ट किया.

Salman Khan (Photo Credits: Twitter)

पंचायत

ग्रामीण भारत की कहानी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता. इसमें जितेंद्र प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए.

Prime Video (Photo Credits: Instagram)

गूगल के Year In Search 2024 ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय दर्शक फिल्मों और वेब सीरीज के प्रति कितने उत्सुक हैं. क्या आपने इनमें से कोई फिल्म या वेब सीरीज देखी है? अगर हां, तो कौन सी आपकी फेवरेट है?

Share Now

\