Father's Day 2022: इन Bollywood Songs के साथ पिता के साथ फादर्स डे को करें सेलिब्रेट, पुराने दिन आ जाएंगे याद!
फादर्स डे पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खास बॉलीवुड गाने (Bollywood Songs) लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पिता के साथ बैठकर सुन सकते हैं. इन गानों के सुनने के बाद आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी.
हमारे कल्चर में हमेशा से पिता का स्थान ऊंचा रहा है, और भला हो भी क्यों ना, एक पिता अपनी संतान को खुश रखने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करता. पर व्यस्त जिंदगी के चलते हम अपने फादर को उतना वक्त और खुशियां नहीं दे पाते जितना वे डिजर्व करते हैं. 19 जून को फादर्स डे (Father’s Day) है. यह एक बेटे-बोटी के लिए अच्छा मौका हो सकता है, जब वे अपने फादर को खुश करने के लिए कुछ कर सकें. इस अवसर पर जहां लोग अपने पिता को तौफे देते हैं, केक कट करते हैं. पिता को घुमाने के लिए बाहर ले जाते हैं. वहीं आप घर बैठे भी इस दिन को खास बना सकते हैं.
बाप-बेटे-बेटी के रिश्तों की अहमियत को बॉलीवुड भी समझता है. जिसके चलते इस खास रिश्ते को लेकर बॉलीवुड में दंगल, उड़ान और पीकू जैसी बहुत सी फिल्में बनीं हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि एक पिता अपनी संतान की भलाई के लिए कितने संघर्षों से गुजरता है. अपनी संतान के साथ हर मुश्किल घड़ी में चट्टान की तरह अडिग खड़ा रहता है.
इस फादर्स डे पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खास बॉलीवुड गाने (Bollywood Songs) लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पिता के साथ बैठकर सुन सकते हैं. इन गानों के सुनने के बाद आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी.
अकेले हम अकेले तुम
हमारे पापा और हम
पापा मेरे पापा
पापा कहते हैं
ओ मेरे पापा
फूल ये कहां से आए
हानिकारक बापू
वैसे तो पिता के कर्ज से मुक्त होना किसी भी संतान के लिए असंभव है. पर हां उनकी इच्छाओं को पूरा करने का जरूर प्रयास करें. उनके लिए वह सब करें जिनसे उन्हें खुशी मिले. हमारी तरफ से आप सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं.