ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ बन सकती हैं साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, पहले दिन की कमाई का अनुमान 45 करोड़ के पार

आपको बता दे कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने वॉर का जबरदस्त प्रमोशन किया हैं. हालांकि दोनों ने फिल्म का साथ नहीं बल्कि अलग अलग प्रमोशन किया. क्योंकि निर्माता उनकी ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन भी दर्शाना चाहते थे.

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन (Image Credit: Instagram)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर कल यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन स्टार की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी जोश देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये दो बड़े स्टार मिलकर क्या धमाल मचाने जा रहे हैं? ऐसे में एक्सपर्ट की माने तो पहले दिन ये फिल्म 45 करोड़ से उपर की कमाई कर सकती हैं. दरअसल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान (Aamir Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (Thugs of Hindostan) के नाम है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ से उपर की कमाई की थी.

ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर को लेकर लोगों में जो बज्ज देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि ये फिल्म पहले दिन 45 से 50 करोड़ के बीच की कमाई करेगी. ये गांधी जयंती पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती हैं.

आपको बता दे कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने वॉर का जबरदस्त प्रमोशन किया हैं. हालांकि दोनों ने फिल्म का साथ नहीं बल्कि अलग अलग प्रमोशन किया. क्योंकि निर्माता उनकी ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन भी दर्शाना चाहते थे. ऐसे में देखना होगा कि वॉर बॉक्स ऑफिस पर कौन सा नया रिकॉर्ड बनाती है.

Share Now

\