Exclusive Interview - मां से प्रेरणा लेकर एक्टर बनने के सफर में निकलीं राधिका मेहरोत्रा को Netflix की Kaala Paani ने दिलाई पहचान!
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सर्वाइवल-थ्रिलर वेब सीरीज 'काला पानी' धमाका मचाए हुए है. लेटेस्टली हिंदी ने 'काला पानी' में प्रमुख भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस राधिका मेहरोत्रा से चर्चा की. इस चर्चा में राधिका ने एक्टर बनने के सफर और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी के साथ जवाब दिया. पढ़ें पूरा इंटरव्यू...
Radhika Mehrotra: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सर्वाइवल-थ्रिलर वेब सीरीज 'काला पानी' धमाका मचाए हुए है. यह वेब सीरीज अपने यूनिक कॉन्सेप्ट, बेहतरीन राइटिंग और एक्टर्स द्वारा निभाए गए दमदार किरदारों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में लेटेस्टली हिंदी ने 'काला पानी' में प्रमुख भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस राधिका मेहरोत्रा से चर्चा की, इस चर्चा में हमने शो के साथ-साथ उनके एक्टर बनने के सफर और निजी जिंदगी से जुड़े सवाल-जवाब भी किए, जिसके जवाब उन्होंने बेबाकी के साथ दिए. राधिका ने सीरीज में ऋतु गागरा का किरदार निभाया है.उनका किरदार काफी पावरफुल है, जो दर्शकों को कभी हार न मानने की प्रेरणा भी देता है. 12th Fail Movie Review: जीरो से हीरो बनने का हौसला देती है '12वीं फेल', विक्रांत मैसी की दमदार अदाकारी और IPS मनोज कुमार की प्रेरणात्मक कहानी फिल्म को बनाती है मस्ट वॉच!
'काला पानी' देखने के बाद परिवार और दोस्तों की प्रतिक्रिया?
सभी बहुत खुश हैं, मैं आपको बता दूं फैमिली और फ्रैंड्स आपसे झूठ नहीं बोलते. अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आया तो वे वह भी बोल देते हैं. पर इस वक्त सभी लोग बहुत भावुक हैं, सभी के मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं. वे प्राउड फील कर रहे हैं, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. सभी लोग शो और किरदार के साथ खुद को कनेक्ट कर रहे हैं. वे ऐसे फील कर रहे हैं कि किरदार के साथ उनका पर्सनल इन्वेंस्टमेंट है.
कैसे मिली 'काला पानी'?
मैं सारा क्रेटिड कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत को देना चाहूंगी. उन्होंने ही मुझे फोन किया था और बोला था कि 'काला पानी' नाम से एक शो बन रहा है. मैं बिस्वपति सरकार, समीर सक्सेना और अमित गोलानी की बड़ी प्रसशंक रही हूं. उन्होंने जो भी काम किया है, मैंने वह सब फॉलो किया है. जब पता चला कि ये लोग शो बना रहे हैं तो मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी. मुझे लग गया था कि यह कुछ अच्छा बनने वाला है और मुझे इस शो का पार्ट बनना है. मैंने ऑडिशन दिया और शॉर्टलिस्ट हुई. डायरेक्टर को भी मैंने ऑडिशन दिया. पर उसके बाद सब गायब हो गए. तीन हप्ते तक मुझे कोई कॉल या मैसेज नहीं आया. मुझे लगा शायद नहीं हुआ, आगे बढ़ते हैं. फिर एक दिन अचानक मुझे कॉल आया कि आप अपनी डेट लॉक कर लो.मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैं सभी को यही बोलती हूं कि मैंने लॉटरी जीती है.
शो में किरदार?
मैंने इस शो में रितु नाम की लड़की का किरदार निभाया है, वह रिसर्च असिस्टेंट है. जो अंडमान निकोबार में आती है. वहां पर एक बीमारी फैल रही होती है, जिसके लिए उसे बुलाया जाता है. हर किसी के जीवन में कभी न कभी कुछ न कुछ दिक्कतें होती है, उसी तरह की जर्नी ऋतु की है. पर वह इनसे लड़ती है और हार नहीं मानती. साथ ही दर्शकों को मैसेज देती है कि अगर आप अपने काम में पूरी लगन के साथ लगे है तो आप चो चाहते हैं वह आपको मिलने ही वाला है, आपके लिए कोई न कोई रास्ता तैयार होगा.
सीनियर एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव?
मैं मोना सिंह की फैन रही हूं, वे बहुत स्वीट, लविंग हैं और फ्रैंडली हैं, उनके साथ टाइम का पता ही नहीं चलता. उन्हें देखकर आप बहुत कुछ सीखते हो. मैंने अपने सीनियर्स और शो से बहुत कुछ सीखा है. शूटिंग के दौरान हम एक फैमिली बन गए थे. अंडमान में शूटिंग के लिए हम लगभग 3 महीने वहां पर थे, वहां पर नेटवर्क की दिक्कत होती थी, हम आपस में ही खूब सारा टाइम बिताते थे.
एक्ट्रेस क्यों बनना था?
मैं राजस्थान के शहर जयपुर से हूं. मेरे पिता को फिल्में देखने का बहुत ज्यादा शौख रहा है, बचपन से ही हमें फिल्में देखने से कभी मना नहीं किया गया. हम साथ में पुरानी फिल्में देखते थे. थिएटर में जो भी नई फिल्म लगती थी, हम सबसे पहले देखने जाते थे. मुझे बड़े पर्दे पर फिल्में देखने बहुत ज्यादा पसंद था. तो मेरे एक्टर बनने की कहानी तो यहीं से शुरु हो गई थी, इसके बाद मैंने दिल्ली में पढ़ाई करते हुए स्टेज शो किए. उसी वक्त मुझे ऐहसास हो गया था कि मुझे इसमें बहुत ज्यादा दिलचस्पी है. फिर एक दिन मैंने अपनी मां से बोला मुझे एक्ट्रेस बनना है, पर कैसे पता नहीं. तब मां ने कहा - फिर उसकी पढ़ाई करो, ट्रेनिंग लो. उसके बाद मैंने एक्टिंग स्कूल में अप्लाई किया. मैंने न्यूयॉर्क से दो साल का एक्टिंग का कोर्स किया. उसके बाद मुंबई आकर ऑडिशन देना चालू किए.
रिजेक्शन का सामना कैसे किया?
रिजेक्शन तो जिंदगी का बड़ा हिस्सा है और ऐसा नहीं है कि अभी काम मिल गया है तो आगे रिजेक्शन फेस नहीं करना पड़ेगा. वैसे तो यह हर किसी के जीवन में होता है. पर एक्टर की जिंदगी में कुछ ज्यादा ही होता है. यहां पर सबसे जरूरी है, आपका धीरज और विश्वास. अगर आप टिके रहेंगे तो आप एक दिन जरूर सफल होंगे. कोई जीच अगर अपने हिसाब से अपनी कंडीशन के साथ करना चाहते हैं, तो उसमें थोड़ा वक्त तो लगेगा, एक दिन वह भी आप कर लोगे. तो मैं इन्हीं चीजों पर टिकी रही और इन्ही चीजों ने मेरी मदद की है.
मैं ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जो काफी एक्साइटिंग काम कर रहे हैं. उसमें जो काम मिले वह अच्छा हो, जो रोल मिले वह अच्छा हो. काम करने में मजा आए, वही मैं देख रही हूं.
'काला पानी 2'?
दर्शकों के साथ साथ सीजन 2 को लेकर मैं भी एक्साइटेड हूं. बस अब हम नेटफ्लिक्स के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
राधिका ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,' काला पानी' में बहुत सारे मजबूत फीमेल किरदार लिखे गए हैं, मेरा भी उन्हीं में से एक किरदार है. मैं खुद किस्मत हूं कि मुझे वह किरदार निभाने का मौका मिला. एक डायरेक्टर ने नए एक्टर के साथ विश्वास दिखाया ये बहुत बड़ी बात है. एक और दिलचस्प बात है कि मेल राइटर ने फीमेल किरदार लिखे हैं, और बहुत ही डिटेल और मजबूती के साथ लिखे गए हैं.