शो 'कसौटी जिंदगी के' की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट आया सामने

एरिका के भी कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट सामने आ गया है और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है.

एरिका फर्नाडिज (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. देश में कोरोना के अब तक 9 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इस संक्रमण से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी नहीं बच पाई है. कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagii Kay) लीड एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस शो की शूटिंग रोक दी गई और शो से जुड़े तमाम सितारों को कोरोना की जांच कराने को कहा गया था. जिसके बाद करण पटेल, आमना शरीफ और एरिका फर्नाडिज ने अपनी कोरोना जांच कराई. करण और आमना की रिपोर्ट तो कल ही निगेटिव इसके साथ मीडिया में खबरें आने लगी कि एरिका भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर क्लियर किया कि उन्होंने अभी अपनी जांच कराई है लेकिन रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है.

लेकिन अब एरिका (Erica Fernandes) के भी कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट सामने आ गया है और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है. एरिका ने अपने पोस्ट में लिखा, "अभी रिजल्ट्स मिले हैं और रिपोर्ट निगेटिव आई है. शुक्रिया दोस्तों तुम्हारी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए."

एरिका फर्नाडिज की पोस्ट (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि महाराष्ट्र सरकार के शूटिंग के परमिशन दिए जाने के बाद एकता कपूर के इस शो की शूटिंग भी पिछले महीने शुरू हो गई थी. लेकिन जैसे ही पार्थ समथान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद शो की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया. तो वहीं पार्थ ने भी खुद पोस्ट करके उन सभी से लोगों से अपील की थी जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे.

Share Now

\