इमरान हाश्मी स्टारर 'द बॉडी' के लिए फिर रीक्रिएट हुआ 'झलक दिखला जा' सॉन्ग, यहां देखें Video
इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर की नई क्राइम थिलर फिल्म 'द बॉडी' के लिए हिमेश रेशमिया के हिट सॉन्ग 'झलक दिखला जा' को रीक्रिएट किया गया है. गाने का नया वर्जन आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है.
इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जल्द ही क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' (The Body) के साथ दर्शकों के सामने पेश होंगे. इस फिल्म से आज इसका नया गाना 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhla Jaa) को इंटरनेट और रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के हिट सॉन्ग 'झलक दिखला जा' को रीक्रिएट किया गया और अब इस गाने का नया वर्जन दर्शकों के बीच शेयर कर दिया गया है. इस गाने को इमरान, ऋषि और नताशा स्टेनकोविक पर फिल्माया गया है.
गाने को आज ट्विटर पर शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, "पेश है झलक दिखला जा री-लोडेड."
गाने के बोल में कोई खास बदलाव सुनने को नही मिलता है वहीं इसके नए वर्जन के म्यूजिक को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है. गाना हिमेश को ओरिजिनल आवाज में पेश किया गया है.
ये गाना असल में इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) की ही फिल्म 'अक्सर' (Aksar) का है जिसमें वो एक्ट्रेस उदिता गोस्वस्मी (Udita Goswami) के साथ लीड रोल में नजर आए थे.
पेश है 'झलक दिखला जा' सॉन्ग का ओरिजिनल साउंड ट्रैक:
बात करें फिल्म 'द बॉडी' की तो हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर अंदाय लगाया जा सकता है कि इमरान और ऋषि की इस फिल्म में काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा. इस फिल्म को 13 दिसंबर, 2019 को रिलीज किया जाएगा.