TamilRockers पर फ्री डाउनलोड के लिए लीक हुई सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'

फिल्म के लीक हो जाने के चलते इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी काफी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है

'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' नया पोस्टर रिलीज (Photo Credit-File Photo)

सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga) बीते 1 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज के साथ ही पायरेसी (piracy) को बढ़ावा देने वाली कई सारी वेबसाइट्स भी इंटरनेट पर सक्रिय हो गई और ये फिल्म बड़ी ही आसानी से इंटरनेट पर फ्री डाउनलोड (free download) के लिए लीक कर दी गई. फिल्मों की पायरेसी कराने और अवैध रूप से डाउनलोड कराने के लिए मशहूर तमिलरॉकर्स (TamilRockers) पर ये फिल्म लीक हो गई है.

ये पहला मामला नहीं है जब किसी फिल्म को इस तरह से इंटरनेट पर लीक किया गया हो. इसके पहले भी कई बड़ी फिल्मों की पायरेटेड कॉपीज को इंटरनेट पर लीक किया जा चुका है. इनमें 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', '2.0' और 'काला' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Movie Review: एक बेहतरीन संदेश देती है ये प्रेम कहानी, राजकुमार राव और सोनम कपूर का शानदार अभिनय

गौरतलब है कि साइबर सेल की लाख कोशिशों के बावजूद पायरेसी वेबसाइट्स आसानी से फिल्मों को लीक करती आ रही हैं. अभी हाल ही में अंतरिम बजट 2019 की पेशी के दौरान सरकार ने घोषणा की कि फिल्म उद्योग को पायरेसी से हो रहे नुक्सान से सुरक्षित रखने के लिए सिनेमेटोग्राफी एक्ट में बदलाव करते हुए एंटी कॉर्डिंग प्रोविजन (Anti- Camcording Provision) लाने का फैसला किया है.

बात करें फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 3.30 करोड़ और शनिवार को 4.65 करोड़ बटोरे. अब तक की फिल्म की टोटल कलेक्शन 7.95 करोड़ है.

Share Now

\