आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का नया गाना रिलीज होते ही पड़ा मुश्किल में, Dr. Zeus ने दी लीगल एक्शन की धमकी

शुक्रवार को फिल्म बाला का नया गाना रिलीज हुआ. इस गाने की धुन मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर Dr. Zeus के पॉपुलर ट्रैक से हुबहु मिलती है. लेकिन मेकर्स ने कही भी Dr. Zeus को क्रेडिट नहीं दिया है.

बाला के मेकर्स पर Dr. Zeus ने लगाया आरोप (Image Credit: Twitter)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी नई फिल्म बाला (Bala) के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाका करने की तैयारी में हैं. लेकिन इस बार उनकी राह में कई रोड़े पड़ते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि उनकी ये फिल्म के एक बाद एक मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही हैं. दरअसल पहले उजड़ा चमन (Ujada Chaman) के मेकर्स ने बाला को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में केस फाइल कर रखा है. जिसके बाद फिल्म के नए गाने डोंट बी शाई को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल शुक्रवार को फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ. इस गाने की धुन मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर Dr. Zeus के पॉपुलर ट्रैक से हुबहु मिलती है. लेकिन इस गाने में मेकर्स ने कही भी Dr. Zeus को क्रेडिट नहीं दिया है.

जिसके बाद अब Dr. Zeus ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है और उनके खिआफ लीगल एक्शन लेने की बता कही है. उन्होंने लिखा कि आपने कब ये गाना कंपोज किया? सीधे मुद्दे पर आता हूं आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे पुराने गाने को यूज करने की. आप सब को ओरिगनल होना चाहिए. मेरे वकील अब आप से मिलेंगे.

आपको बता दे कि इससे पहले उजड़ा चमन के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने आयुषमान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में समानताओं पर निराशा जताते हुए कहा कि उसके निर्माताओं को कुछ बदलाव करने चाहिए थे जिससे वे ओरिजिनल लगें. ‘उजड़ा चमन’ 2017 में आई कन्नड़ फिल्म ‘ओन्दू मोटेया काथे’ की री-मेक है.

पाठक ने आगे कहा था कि उनकी फिल्म कन्नड़ फिल्म की आधिकारिक री-मेक है. इसलिए मैंने सबकुछ लीगल टीम पर छोड़ दिया है. फिल्म की घोषणा के समय मैंने मैडॉक फिल्म को इस बारे में विचार करने को कहा था. उन्होंने जवाब में सिर्फ किरदारों में थोड़ी समानता होने का जवाब दिया था.

अभिषेक पाठक ने कहा, ‘‘पहले उनकी रीलीज की तारिख 22 नवंबर थी. फिर उन्होंने बदलकर 15 और अब 7 नवंबर कर दी. वे मेरी फिल्म ऐसे कैसे प्रभावित कर सकते हैं.’’

भाषा इनपुट

Share Now

\