बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी एक्टिंग (Acting) के साथ अपनी फिटनेस (Fitness) के लिए भी काफी फेमस है. सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के कई फिटनेस वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं. जिसे खुद दिशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर करती हैं. जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की वो फिटनेस और स्टंट (Stunt) की कितनी बड़ी दीवानी हैं. दिशा आए दिन अपने आप को चैलेंज (Challenge) कर फिटनेस के नए नए मुकाम को छूने की कोशिश करती रहती हैं. ऐसे में दिशा पटानी अब एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं.
दरअसल दिशा पटानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बैकफ्लिप (Backflip) जैसा खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रही हैं. जिसे करने के बाद वो काफी उत्साहित नजर आई. हालांकि दिशा की बैकफ्लिप पूरी तरह से परफेक्ट नहीं थी लेकिन उन्हें खुशी है की इससे उनका डर खत्म हो गया. आप भी देखिए दिशा का ये बैकफ्लिप वीडियो.
वर्कफ्रंट की बात करे तो दिशा पटानी हाल ही में फिल्म भारत में नजर आई थी. सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म में दिशा ने भी अहम रोल निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की. तो वहीं आने वाले समय में वो फिल्म मलंग में दिखाई देगी. इस फिल्म में दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर जैसे एक्टर भी नजर आएंगे.