Dinesh Lal Yadav Tests COVID-19 Positive: भोजपुरी एक्टर निरहुआ हुए कोरोना संक्रमित, बांदा में कर रहे थे फिल्म की शूटिंग
पिछले कुछ दिनों से दिनेश लाल यादव अपनी नई फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट से फोटो भी शेयर की थी.
हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कोरोना संक्रमित हो गई थी. जिसके बाद अब खबर है कि अभिनेता निरहुआ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आजतक की खबर के मुताबिक दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ़ निरहुआ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिनेश लाल यादव अपनी नई फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट से फोटो भी शेयर की थी.
जिसके बाद आज निरहुआ ने एक फोटो शेयर की. जिसमें कोरोना जांच के लिए टेस्ट करवाते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ निरहुआ ने अपने गाने की एक लाइन भी लिखी है. जिसके बाद ही निरहुआ के कोरोना संक्रमित होने के खबर सामने आई.
इससे पहले निरहुआ ने फिल्म के सेट वीडियो भी शेयर किया था. जहां वो टीम के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे थे.
हालांकि इस फिल्म के सेट निरहुआ के साथ साथ एक कैमरामैन और एक अस्सिटेंट भी कोरोना संक्रमित हो गया है. आपको बता दे कि निरहुआ फिल्मों के साथ साथ राजनीतिक में काफी सक्रीय हैं.