दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के शोज हुए रद्द? अब तक 35 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म! 

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एसिड अटैक लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण फिल्म के मेकर्स को काफी नुक्सान भी सहना पड़ रहा है.

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एसिड अटैक लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण फिल्म के मेकर्स को काफी नुक्सान भी सहना पड़ रहा है. ज्यादातर ऑडियंस इस फिल्म को नहीं देख रही है और अब इसके शोज भी रद्द हो रहे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने इस बात का अंदाजा लगाते हुए ट्वीट भी किया है.

सुमित ने बताया कि सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी के चलते 'छपाक' के शोज भी रद्द किये जा रहे हैं. सुमित ये इस बात पर दुख जताते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण की किसी फिल्म के साथ ऐसा कभी नहीं है, इसमें कई चीजें हो सकती है. फिल्म के बढ़िया रिव्यूज आने के बावजूद लोग इसे देखने नहीं जा रहे हैं. तानाजी के मुकाबले फिल्म को काफी कम नंबर्स मिले हैं.

अब इसमें कोई दोराय नहीं कि जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने के चलते दीपिका की इस फिल्म को ये नुक्सान सहना पड़ रहा है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते में 35 करोड़ का कलेक्शन भी दर्ज नहीं किया है. ये भी पढ़ें: JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली

इसी के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 128. 97 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

Share Now

\