JNU प्रोटेस्ट में शरीक होने करने वाली दीपिका पादुकोण से बड़े ब्रैंड्स बरत रहे हैं सावधानी! एक्ट्रेस को हो सकता है भारी नुकसान?
दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अक्सर अपने पॉलिटिकल स्टैंड के चलते कई तरह का नुक्सान झेलना पड़ा है. फिर चाहे वो स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हो या एक्टर सुशांत सिंह, सभी को अपने मौजूदा और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से हाथ होना पड़ा हो. अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इससे अछूती नहीं हैं. हाल ही में वो जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) पहुंची थी जहां उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) से मुलाकात की थी. इस बात के चलते जहां दीपिका को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है वहीं अब कहा जा रहा है कि इसके कारण उन्हें अपने ब्रैंड इंडोर्समेंट्स (Brand Endorsements) से भी नुक्सान सहना पड़ सकता है.

इकोनिमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका के जेएनयू दौरे के बाद से भी कई ब्रैंड्स उन्हें लेकर सावधानी बरत रहे हैं. कुछ ब्रैंड्स ने बताया कि वो दीपिका के कुछ प्रचार को दिखने से रोक रहे हैं. ये सब कुछ ही समय के लिए विवाद पूरी तरह से शांत होने तक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली

सेलेब्रिटी मैनेजर्स का कहना है कि दीपिका समेत अन्य सेलिब्रिटीज को अपने पॉलिटिकल स्टैंड के चलते कई रिस्क फैक्टर से गुजरना पड़ सकता है. क्योंकि आमतौर पर ब्रैंड्स विवाद से हटकर सुरक्षित रूप से कार्य करने में विश्वास रखते हैं.

आपको बता दें कि दीपिका के जेएनयू दौरे के बाद उनकी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को न देखने की अपील सोशल मीडिया पर की जा रही थी. इंटरनेट पर भी उनकी इस फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी की गई.

एक मीडिया बाइंग एजेंसी के एग्जीक्यूटिव ने रिपोर्ट में कहा, "हमें एक ब्रैंड ने कहा है कि दीपिका से जुड़े उनके प्रचारों को दो हफ्तों के लिए रोक दिया जाए." आपको बता दें कि दीपिका की नेट वर्थ 103 करोड़ है और वो 23 बड़े ब्रैंड्स को इंडोर्स करती हैं.