Video: फिल्म 'छपाक' में लगा है रणवीर सिंह का पैसा? रिपोर्टर के इस सवाल पर दीपिका पादुकोण ने कर दी बोलती बंद

दीपिका पादुकोण की फिल्म का टाइटल ट्रैक आज मुंबई में मीडिया की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. इस इवेंट पर दीपिका से एक पत्रकार ने ऐसा सवाल किया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने उनकी बोलती बंद कर दी.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) का टाइटल ट्रैक आज मुंबई में मीडिया की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में दीपिका के साथ ही फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार, संगीतकार शंकर महादेवन, एक्टर विक्रांत मेसी, लिरिसिस्ट और साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद थी. इस कार्यक्रम में दीपिका ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का भी पैसा लगा हुआ है?

इस सवाल को सुनकर जहां सभी लोग हंस पड़े वहीं दीपिका ने फौरन इसके जवाब में कहा, "एक्सक्यूज मी, ये किसने बोला? ये मेरे खुद के पैसे हैं." दीपिका का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे.

ये भी पढ़ें: फिल्म छपाक के टाइटल ट्रैक लॉन्च पर रो पड़ी लक्ष्मी अग्रवाल, दीपिका पादुकोण भी हुई इमोशनल

आपको बता दें कि इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर (Acid Attack Survivor) की भूमिका में हैं. इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार भी था क्योंकि साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) के बाद अब 2020 में वो बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म 'छपाक' आनेवाली 10 जनवरी, 2019 को रिलीज होने जा रही है.

इस फिल्म के अलावा दीपिका 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप (1983 Cricket World Cup) पर बन रही फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.

Share Now

\