राखी सावंत के होने वाले पति दीपक कलाल ने कहा, 'राखी तुम आगे और पीछे से एक दम पवित्र हो, मुझे तुम पर गर्व है'
राखी सावंत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग कार्ड की फोटो को शेयर करते हुए कहा कि वो दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं
राखी सावंत को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है और इस बार वो ये काम स्वयं-घोषित इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल के साथ मिलकर कर रही हैं. 28 नवंबर, बुधवार को राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके बताया कि वो और दीपक 31 दिसंबर को लॉस एंजलेस में शादी करने जा रहे हैं. राखी द्वारा किए गए इस पोस्ट को देखकर लोग हैरान हो गए. इंटरनेट पर अभी लोगों के बीच इस विषय को लेकर असमंजस खत्म भी नहीं हुआ था कि दीपक कलाल के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने बवाल मचा दिया है.
दीपक कलाल के नए इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया कि राखी सावंत पूरी तरह से वर्जिन हैं. बात यही खत्म नहीं होती. दीपक ने राखी के नाम की विर्जिनिटी सर्टिफिकेट को शेयर किया और कैप्शन दिया, "राखी सावंत मुझे तुमपर गर्व है. तुम आगे और पीछे से पवित्र हो...नीचे से भी पवित्र हो. डॉ. ने 3 घंटा तनबदन का प्रॉपर तहकीकात किया लेकिन रिजल्ट अच्छा दिया."
दीपक के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं. उन्होंने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई और साथ ही उनका मजाक भी उड़ाया.