Dabangg 3 Quick Movie Review: सलमान खान का कॉमिक अंदाज, मसाला एंटरटेनमेंट से भरी है फिल्म
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'दबंग 3' आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को देखने से पहले पढ़ें हमारा ये स्पेशल रिव्यू.
Dabangg 3 Quick Movie Review: साल 2012 में फिल्म 'दबंग 2'की रिलीज के बाद अब सलमान खान तकरीबन 7 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट 'दबंग 3' लेकर आ रहे हैं. इस बार फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान के साथ ही सई मांजरेकर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में सुदीप किच्चा इस बार नेगेटिव रोल में हैं. आज ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म में चुलबुल पांडे के अंदाज के नजर आ रहे सलमान का कॉमिक्स साइड इस बार ज्यादा देखने को मिलता है.फिल्म के एक्शन सीन हो या रोमांटिक सीन्स, मेकर्स ने इसमें कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश भरपूर की है. फिल्म की कहानी चुलबुल पांड़े के पहले प्यार से लेकर उनकी मौजूदा जिंदगी को दर्शाती है. खुशी के रोल में दिख रहीं सई मांजरेकर से जुड़ा होने के बाद चुलबुल पांडे सोनाक्षी उर्फ रज्जो से शादी करता है. पुलिस वाला बनकर उसका एक उद्देश्य बाकी है और वो है अपने पुराने दुश्मन से बदला लेना. सुदीप यहां उस दुश्मन का किरदार निभा रहे हैं जिसने कभी चुलबुल पांडे की जिंदगी की सबसे अहम चीज छीन ली थी.
फिल्म की कहानी शुरुआत में बोर करती है. वहीं पांडे के अतीत की कहानी इंटरटेन करती है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन ये सभी चीजें देखने को मिलती है. हम जल्द ही इस फिल्म का पूरा रिव्यू लेकर आएंगे. बनें रहें लटेस्टली हिंदी के साथ.
Tags
संबंधित खबरें
Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को होगी रिलीज, सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ लगेगा ट्रेलर
Salman Khan Schools Arhaan Khan: सलमान खान ने अरहान खान और दोस्तों को लगाई फटकार, कहा - 'हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए!'
Bishnoi Gang Members Get Bail in Salman Khan Case: सलमान खान को मारने की साजिश रचने वाले बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!
Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के नए होस्ट को लेकर कयास तेज, क्या रोहित शेट्टी या सोनू सूद लेंगे सलमान खान की जगह?
\