PM नरेंद्र मोदी की इस मुहीम के समर्थन में आए वरुण धवन और सारा अली खान, सेट पर कर डाला ये बड़ा काम
पीएम ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहीम छेड़ने की अपील की है. ऐसे में अब वरुण धवन और सारा अली खान संग फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू भी इस मुहीम का हिस्सा बन गई है.
सारा अली खान (Sara ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों फिल्म कूली नंबर 1 (Coolie No 1) की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये पहली बार है जब वरुण धवन और सारा अली खान एक साथ एक फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन इस बीच फिल्म के सेट से एक बड़ी बात सामने निकलकर आ रही है. दरअसल कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक नए मुहीम की शुरुआत की है. पीएम ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use Plastic) के खिलाफ मुहीम छेड़ने की अपील की है.
ऐसे में अब वरुण धवन और सारा अली खान संग फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू भी इस मुहीम का हिस्सा बन गई है. इसलिए फिल्म के सेट पर अब सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई हैं.
इस बात की जानकारी वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सेट की तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ लिखा कि 'प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र होना इस समय की आवश्यकता है और हमारे प्रधानमंत्री द्वारा यह महान प्रयास किया गया है. हम सभी छोटे-छोटे बदलाव करके यह कर सकते हैं. Coolie No1 के सेट अब केवल स्टील की बोतलों का उपयोग करेंगे.'
आपको बता दे कि पीएम मोदी के इस मुहीम का आमिर खान, करण जौहर और आयुष्मान खुराना जैसे सितारें पहले सपोर्ट कर चुके हैं.
कूली नंबर 1’ इसी नाम की फिल्म का रीमेक है जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थे. उस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता फिल्मकार डेविड धवन ने किया था. डेविड धवन ही नयी फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं. इसे वासु भगनानी बना रहे हैं. भगनानी ही 1995 की इस हिट कॉमेडी फिल्म के निर्माता थे.