'संस्कारी' एक्टर आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, CINTAA भेजेगा नोटिस
'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की प्रोड्यूसर और लेखिका ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया है. फिल्मों में तो हमेशा सबने आलोक नाथ का अलग रूप देखा है. अब इस खबर के सामने आने के बाद सब दंग रह गए हैं.
'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की प्रोड्यूसर और लेखिका ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया है. फिल्मों में तो हमेशा सबने आलोक नाथ का अलग रूप देखा है. अब इस खबर के सामने आने के बाद सब दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया के जरिए लेखिका ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि जब वो टीवी शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी, तब आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था. इस मामले में कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आलोक नाथ के खिलाफ कारवाई कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
फेसबुक पोस्ट में लेखिका ने कुछ ऐसी बातें लिखी है जिन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. साथ ही उन्होंने उस शो की अभिनेत्री के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया है. अब सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने कहा है कि आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. सुशांत सिंह ने लेखिका से माफ़ी मांगते हुए उन्हें शिकायत दर्ज करने को कहा है. साथ ही उन्होंने उन्हें सपोर्ट करने का वादा भी
किया है.
बता दें कि इस मामले में आलोकनाथ ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि, "जब एक महिला पुरुष पर इल्जाम लगाती है, फिर पुरुष का बयान कुछ भी मायने नहीं रखता. मैं उन्हें ठीक से जानता हूं. अभी मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोलूगा. टाइम आने पर सच सामने आ जाएगा."
इससे पहले कैलाश खेर, नाना पाटेकर और रजत कपूर जैसे स्टार्स पर भी यौन उत्पीड़न का इल्जाम लग चुका है.