यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे आलोक नाथ को CINTAA ने दिया बड़ा झटका
आलोकनाथ पर स्क्रीन राइटर विनता नंदा ने यौन उत्पीड़न का संगीन आरोप लगाते हुए मीडिया में बयान दिया था
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने आलोक नाथ की मेंबरशिप को ससपेंड कर दिया है. बताया गया कि जब तक इस मामले में अगली नोटिस जारी नहीं की जाती तब तक के लिए उनकी मेंबरशिप को बर्खास्त किया जाता है. यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे अलोक नाथ को CINTAA के सामने पेश जोना था. लेकिन वो उनकी एग्जीक्यूटिव समिति के सामने पेश नहीं हुए.
अब उन्हें एक मौका देते हुए 1 मई को समिति की एन्यूअल जनरल मीटिंग में पेश होने को कहा गया है. यदि वो पेश नहीं होते हैं तो CINTAA से उनकी मेंबरशिप को हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा. ये फैसला समिति के सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी और CINTAA की समिति ने मिलकर लिया है.
आपको बता दें कि स्क्रीन राइटर विंटा नंदा ने अलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसके चलते उनकी जिंदगी में बवाल मचा हुआ है. विंटा नंदा ने बताया कि अलोक नाथ ने शराब नशे में चूर होकर उनका यौन उत्पीड़न किया था.
ये भी पढ़ें: #MeToo: कोर्ट ने ठुकराई आलोक नाथ की ये अपील, विंटा नंदा के खिलाफ की थी ये गुजारिश
CINTAA के इस फैसले के बाद अब विंटा नंदा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "शुक्रिया दोस्तों. ये जीत तो नहीं लेकिन न्याय की तरफ बड़ा कदम है और ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए जिन्होंने इस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है. जिस-जिस इंसान को अलोक नाथ ने प्रताड़ित किया है वो भी कई साल तक. CINTAA यहां तक ये कदम उठा सकता है क्योंकि अलोक नाथ वहां मेंबर हैं लेकिन इंडस्ट्री और मीडिया के दोस्तों को शुक्रिया जिन्होंने इस आग को जलाए रखा."