रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में कोटा शहर का नाम इस्तेमाल करने पर मेकर्स और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस

नोटिस में, फिल्म में कोटा का नाम बदलने की मांग इस दावे के साथ की गई है कि इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है और यह भी चेतावनी दी गई है कि जब तक शहर का नाम हटाया नहीं जाता, फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में कोटा शहर का नाम इस्तेमाल करने पर मेकर्स और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस
रानी मुखर्जी (Image Credit: YouTube)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अभिनीत 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) के खिलाफ कोटा (Kota) में विरोध जारी है. यहां के पार्षद गोपाल मंडा ने फिल्म से शहर का नाम हटाए जाने की अपील करते हुए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक गोपी पुथरण एवं सूचना व प्रसारण मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजा है. वकील अश्विन गर्ग के मुताबिक, नोटिस में, फिल्म में कोटा का नाम बदलने की मांग इस दावे के साथ की गई है कि इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है और यह भी चेतावनी दी गई है कि जब तक शहर का नाम हटाया नहीं जाता, फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी और मामले को उच्च न्यायालय में ले जाया जाएगा.

इस विवाद की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हुई है. इसमें एक सीरियल रेपिस्ट और खूनी को दिखाया गया है जो शहर में कम उम्र की लड़कियों को अपने निशाने पर लाता है, ऐसा कहा गया है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है.

रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती हैं.

गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि तीन दशकों से कोटा की पहचान एक शैक्षिक शहर के रूप में की गई है और ऐसे में अपराध से इस शहर को जोड़ना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा, "भारत के हर प्रांत से लगभग ढाई लाख विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं. इस तरह की एक फिल्म को देशभर में दिखाए जाने के बाद कौन अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए यहां भेजना चाहेगा?"

Share Now

संबंधित खबरें

SC on Udaipur Files: ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ पर रोक हटाने की PIL पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई; राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है फिल्म

Ranbir Kapoor in Dhoom 4: YRF ने शुरू की स्क्रिप्टिंग, फ्रैंचाइज़ी को मिलेगा नया चेहरा और कहानी

Dhadak 2 First Poster: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का फर्स्ट लुक जारी, प्यार और जाति संघर्ष की कहानी पर टिकी है ये फिल्म (View Poster)

Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म के दो वर्जन CBFC में किए गए सबमिट, U/A सर्टिफिकेट के साथ हुई पास

\