Catfight on Valentine's Day In Delhi : ' वैलेंटाइन डे ' के मौके पर दिल्ली के एक मूवी थिएटर में दो महिलाओं के बीच जमकर गालीगलौच और लड़ाई हुईं, देखे वीडियो

Catfight on Valentine's Day In Delhi : ' वैलेंटाइन डे ' के मौके पर दिल्ली के एक मूवी थिएटर का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो महिलाओं के बीच जमकर गालीगलौच और लड़ाई हो रही हैं. जिसमें दोनों एकदूसरे को गालियां दे रहीं हैं.

Valentine Week 2024 (File Image)

' वैलेंटाइन डे ' मनाया जाता है प्यार और मोहब्बत से , ये दिन प्रेमियों के लिए काफी ख़ास होता हैं, लेकिन इसी दिन दिल्ली के एक मूवी थिएटर का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो महिलाएं जमकर एकदूसरे को गालियां दे रही हैं और झगड़ रही हैं. दरअसल ' वैलेंटाइन डे ' के मौके पर ' जब वी मेट ' मूवी कि स्क्रीनिंग चल रही थी. उसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. जिसके कारण कुछ देर स्क्रीनिंग भी बंद रही. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो :

Share Now

\