प्रिंस हैरी और Meghan Markle के बेटे के नाम को लेकर यूके में सट्टा मटका बाजार गर्म

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के घर हाल ही में नन्हें शेहजादे में जन्म लिया जिससे रॉयल फैमिली में खुशी की लहर है

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल (Photo Credits: Twitter)

प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मर्केल (Meghan Markle) के घर 6 मई, सोमवार को नन्हें शेहजादे में जन्म लिया जिससे रॉयल फैमिली (royal family) में खुशी की लहर है. घर में बेटे का जन्म हुए अभी 3 दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने उनके नाम को लेकर घोषणा नहीं की है. अब खबर आ रही है कि प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के बेटे को लेकर सट्टा बाजार (bookies) गर्म हो चला है और लोग सट्टा लगाकर अनुमान लगा रहे हैं कि उनके बेटे का नाम ये रखा जा सकता है.

सट्टेबाजी के लिए मशहूर वेबसाइट लैडब्रोक्स (Ladbrokes) के अनुसार, अब सट्टेबाजी करने वाले लोगों ने 'एलेग्जेंडर' और 'आर्थर' नाम पर सबसे ज्यादा दांव खेला है. सट्टेबाजी की दूसरी वेबसाइट बेटविक्टर (BetVector) के अनुसार, सट्टेबाजियों के बीच 'एलेग्जेंडर' नाम सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

इसके अलावा 'जेम्स' और 'अल्बर्ट' इन नामों को लेकर भी काफी उम्मीद जताई जा रही है. इनमें 'रॉडनी' नाम पर सबसे कम बोली लगाई गई है. वैसे आपको बता दें कि 'स्पेंसर', 'फिलिप' और 'चार्ल्स' और 'एडवर्ड' जैसे नामों पर भी उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दें कि रॉयल फैमिली में पुत्र के जन्म पर बकिंघम पैलेस ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में लिखा, ‘‘ डचेस और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं। हैरी और मेगन का विवाह बीते साल मई में हुआ था. वहीं, इस शाही जोड़ी ने यह खुलासा किया था कि वह बच्चे के जन्म से जुड़ी जानकारियों को निजी रखेंगे.

Share Now

\