शाहरुख खान की 'जीरो' ने दुनियाभर में मचाया धमाल, पहले वीकेंड पर पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. भारत में इस फिल्म ने तीन दिने में 59.07 करोड़ कमा लिए थे. शाहरुख की फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे लेकिन इसके बावजूद किंग खान के फैन्स को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. भारत में इस फिल्म ने तीन दिन में 59.07 करोड़ कमा लिए थे. शाहरुख की फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे लेकिन इसके बावजूद किंग खान के फैन्स को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. भारत के अलावा शाहरुख दुनियाभर में भी काफी मशहूर हैं. उनकी फिल्म 'जीरो' विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले वीकेंड पर दुनियाभर में इस फिल्म ने 107 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
अगर चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'जीरो' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. मिक्स्ड रिव्यूज के बावजूद इस फिल्म ने सोमवार को काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जीरो इस साल की छठी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आकड़ा पार किया है. इससे पहले 'बागी 2', 'पद्मावत', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'रेस 3' और 'संजू' जैसी फ़िल्में यह कारनामा कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:- फिल्म 'जीरो' के इस अभिनेता ने कहा- आलोचक कभी-कभी रूखे और पाखंडी हो जाते हैं
आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्म 'जीरो' का निर्देशन आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने किया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही मोहम्मद जीशान आयूब भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं.