Zee Cine Awards Winner List 2019: दीपिका पादुकोण ने जीता 'पद्मावत' के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
जी सिने अवॉर्ड्स 2019 के विनर की घोषणा हो चुकी है, पूरे अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म पद्मावत को कई कैटेगरी के लिए अवॉर्ड्स मिले. दीपिका की मेहनत आखिरकार लाई और पद्मावत के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला...
Zee Cine Awards Winner List 2019: जी सिने अवार्ड्स (Zee Cine Awards) 2019 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है. इस अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म 'पद्मावत' को कई कैटेगरी के लिए अवॉर्ड्स मिले. दीपिका पादुकोण की मेहनत आखिरकार रंग लाई और उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, लेकिन फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में जान डाल देने वाले रणवीर सिंह को कोई अवॉर्ड नहीं मिला. जिसकी वजह से ट्विटर पर रणवीर के फैन्स ने जी सिने अवॉर्ड को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ये तो सब जानते हैं कि पद्मावत में रणवीर सिंह के नेगेटिव किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया और उन्होंने अपने कैरेक्टर में जान डालने के लिए मेहनत भी बहुत की थी, इसलिए जब उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला तो उनके फैन्स का गुस्सा सातवें असमान पर चढ़ गया.
जी सिने अवॉर्ड्स की रेस में फिल्म पद्मावत, संजू, धड़क, जीरो, बधाई हो, अंधाधुंध, सोनू के टिटू की स्वीटी, स्त्री आदि फिल्में शामिल थीं. आइए आपको बताते हैं जी सिने अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: Vogue US के कवर पेज पर छाई दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट एक्टर: रणबीर कपूर, संजू
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: विकी कौशल, संजू
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: कैटरीना कैफ, ज़ीरो
बेस्ट डेब्यू: जाह्नवी कपूर, धड़क
बेस्ट डेब्यू: ईशान खट्टर, बियॉन्ड द क्लाउड्स
लाइफटाइम अचीवमेंट: हेमा मालिनी
Extraordinary परफॉरमेंस: आयुष्मान खुराना - बधाई हो, अंधाधुंध
Extraordinary Icon for Social Change: सोनम कपूर
बेस्ट एक्टर (कॉमेडी): कार्तिक आर्यन, सोनू के टीटू की स्वीटी
बेस्ट एक्टर (निगेटिव) रोल: तब्बू, अंधाधुंध
बेस्ट कपल: नीना गुप्ता - गजराज राव, बधाई हो
बेस्ट कोरियोग्राफर: घूमर, पद्मावत
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: अमर कौशिक, स्त्री
बेस्ट वीएफएक्स - ज़ीरो
इसके अलावा टेक्निकल कैटेगरी के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: तुंबाड
बेस्ट एक्शन: बागी 2
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: पद्मावत
बेस्ट एडिटिंग: अंधाधुंध
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: अंधाधुंध
बेस्ट साउंड डिजाइन: पद्मावत
बेस्ट डायलॉग: स्त्री
बेस्ट राइटर: अंधाधुंध
बेस्ट प्लेबैक सिंगर: विभा सर्राफ और हर्षदीप कौर - दिलबरो, राज़ी
बेस्ट प्लेबैक सिंगर: यासिर देसाई, नैनों ने बांधी, गोल्ड
आपको बता दें कि अवॉर्ड फंक्शन का प्रसारण 31 मार्च 2019 को जी सिनेमा पर होगा. शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुस्कराहट अवॉर्ड का हिस्सा होगी. कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल की मस्ती हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगी.