प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में ये अभिनेत्री निभाएंगी उनकी मां का किरदार, देखें तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. इस फिल्म का नाम 'पीएम नरेंद्र मोदी' है और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इसमें मुख्य भूमिका में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में ये अभिनेत्री निभाएंगी उनकी मां का किरदार, देखें तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में अभिनेत्री जरीना वहाब निभाएंगी उनकी मां का किरदार (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. इस फिल्म का नाम 'पीएम नरेंद्र मोदी' है और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इसमें मुख्य भूमिका में है. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था. पोस्टर में विवेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में नजर आए थे. एक-एक कर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी रिवील की जा रही है. हाल ही में इस बात की घोषणा की गई थी कि अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi) इस फिल्म में अमित शाह (Amit Shah) का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की पत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) के रूप में देखा जाएगा.

अब इस फिल्म से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है. अभिनेत्री जरीना वहाब ( Zarina Wahab) भी इस फिल्म का हिस्सा होगी. वह फिल्म में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का किरदार निभाएंगी. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जरीना वहाब ने कहा कि, "ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं इस फिल्म में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का किरदार निभा रही हूं. ये मेरे अब तक के सबसे खास किरदारों में से एक है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आए."

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनेगी एक और फिल्म, विवेक ओबेरॉय के बाद अब परेश रावल भी निभाएंगे पीएम का किरदार

आपको बता दें कि सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में होगी. उमंग कुमार (Omung Kumar) इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इससे पहले वह 'मैरीकॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकें हैं.


संबंधित खबरें

UK PM in India: कीर स्टार्मर संग पीएम माफी ने की बैठक, भारत-ब्रिटेन के बीच शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में हुए समझौते

पीएम मोदी के बयान पर पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया, कहा-'मेरे नाम से गढ़े गए शब्द पूरी तरह गलत'

Gaza Peace Deal: प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल-हमास शांति समझौते पर जताई खुशी, नेतन्याहू के नेतृत्व की सराहना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना आधिकारिक ईमेल एड्रेस बदला, जोहो पर किया स्विच

\