Zarina Wahab Tested Positive for COVID-19: जरीना वहाब हुई कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल से पहुंची घर
खबर के मुताबिक जरीना वहाब (Zarina Wahab) को जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द और बुखार था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सीनियर एक्ट्रेस जरीना वहाब अब कोरोना वायरस से संक्रमित पाई हैं. पिछले 5 दिन से उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक जरीना वहाब (Zarina Wahab) को जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द और बुखार था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें फ़िलहाल ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया था. उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है. परिवार ने बेहद ही गुपचुप तरीके से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था. उनकी तबीयत के बारे में केवल करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बताया गया था. फिलहाल वो अब घर लौट आई हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि जरीना वहाब कोरोना से संक्रमित हैं. उन्हें जोड़ों में दर्द, बदन दर्द और बुखार था. इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम था जब उन्हें अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर के मुताबिक उनकी तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
हालांकि जरीना वहाब कोरोना नेगेटिव हुई है या नहीं इस बारे में अभी नही कहा जा सकता है. क्योंकि परिवार की तरफ से मीडिया में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. वैसे आपको बता दे कि कोरोना वायरस की चपेट में अब तक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा भी कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं.