स्वीडिश यूट्यूब स्टार प्यूडीपाई ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर किया ये कमेंट, कही ये बात

स्वीडिश यूट्यूबर प्यूडीपाई तब चर्चा में आ गए थे जब टीसीरीज ने यूट्यूब पर उनसे अधिक सबस्क्राइबर जुटा लिए. जिसके बाद इस यूट्यूबर ने ने भारत की आलोचना करते हुए देश में गरीबी और जाति प्रथा पर उंगली उठाई थी.

प्यूडीपाई और सुशांत सिंह राजपूत (Image Credit: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलीवुड सितारें और आम यूजर्स तो अपनी प्रतिक्रिया दे ही रहे हैं. ऐसे में अब मशहूर यूट्यूब स्टार प्यूडीपाई उर्फ़ फेलिक्स एरविड उल्फ जेलबर्ग ने भी सुशांत सिंह राजपूत पर कमेंट किया है. दरअसल सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया #UnsubscribeTseries ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद अब स्वीडिश यूट्यूब स्टार प्यूडीपाई ने भी सुशांत के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूट्यूबर एक वीडियो जारी करके सुशांत को एक अच्छा इंसान बताया है.

स्वीडिश यूट्यूबर प्यूडीपाई ने अपने वीडियो में कहा कि लोग सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात कर रहे हैं. वो एक अच्छे इंसान मालूम पड़ रहे हैं. वास्तव में एक बेहतरीन इंसान जैसे. लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बातें कर रहें हैं. जिसके चलते  #UnsubscribeTseries ट्रेंड कर रहा है. ये शर्म की बात है कि उन्होंने ऐसा कदम उठाना पड़ा. मैं उनके बारे में इतना कुछ नहीं जानता लेकिन समझ पा रहा हूं वो एक बेहतरीन इंसान थे, जिनकी इंडस्ट्री को जरूरत थी. ये एक बड़ा नुकसान है. RIP.

आपको बता दे कि स्वीडिश यूट्यूबर प्यूडीपाई तब चर्चा में आ गए थे जब टीसीरीज ने यूट्यूब पर उनसे अधिक सबस्क्राइबर जुटा लिए. जिसके बाद इस यूट्यूबर ने ने भारत की आलोचना करते हुए देश में गरीबी और जाति प्रथा पर उंगली उठाई थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपने गाने सॉरी को भारत में शूट करने इच्छा भी जाहिर की थी.

 

Share Now

\