साल 2020 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) के लिए बेहद बुरा रहा. फिल्मों के शूट से लेकर सिनेमाघर तक महीनों बंद रहें. भला हो OTT प्लेटफॉर्म्स का जिनके चलते लोगों को एंटरटेनमेंट का डोज मिलता रहा. नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी5, अमेजन प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर तमाम फिल्में रिलीज हुई. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि अब धीरे धीरे सिनेमा हॉल्स खुलने लगे लेकिन मेकर्स अब भी थियेटर में फिल्म रिलीज करने को बड़ा खतरा मान रहे हैं. हालांकि आने वाले कुछ महीनों वैक्सीन बन जाएगी और उम्मीद है कि लाइफ एक बार फिर नॉर्मल हो जाएगी.
अब जब साल 2020 खत्म होने जा रहा है. ऐसे में नजर डालते OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई उन 5 फिल्मों पर जिन्हें बेहतरीन तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने उम्मीद से बढ़कर लोगों एंटरटेन किया.
कामयाब
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय मिश्रा की इस फिल्म एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है. फिल्म में लीड रोल निभाकर उन्होंने सभी को इम्प्रेस कर दिया.
चमन बहार
जितेंद्र कुमार की इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने उंगली उठाई कि ये फिल्म छेड़खानी को बढ़ावा देती है. लेकिन फिल्म में एंटरटेनमेंट भी जमकर है. जिसे देखने के बाद इसके प्लाट को नजरअंदाज किया जा सकता है.
बहुत हुआ सम्मान
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये ब्लैक कॉमेडी भी बेहद ही इंटरस्टिंग है. फिल्म में संजय मिश्रा सच में इसकी जान हैं. जबकि राघव जुयाल और अभिषेक चौहान भी निराश करते हैं.
डॉली किटी और वो चमकते सितारे
भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म डॉली किटी और वो चमकते सितारे भी अच्छी फिल्म है. भले ही इसे ज्यादा तबज्जो न मिली हो लेकिन फिल्म आपको निराश नहीं करती है. भूमि और कोंकणा का रोल बेहतरीन है. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है.
घोस्ट स्टोरीज
करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में 4 छोटी छोटी कहानीयों को मिलाकर बनी ये फिल्म आपको थामें रखती है. इस फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.