Yearender 2020: अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और करिश्मा कपूर संग इन सितारों ने इस साल वेब सीरीज से किया डेब्यू, देखिए लिस्ट

कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर बंद रहे जिसके चलते OTT प्लेटफॉर्म पर लोगों का रुझान ज्यादा बढ़ा. ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू पर कई सितारों ने डेब्यू किया.

साल 2020 में आई वेब सीरीज (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते इस साल एंटरटेनमेंट का रंग रूप काफी बदल गया है. सिनेमाघरों का रुख करने वाले दर्शक अपने मोबाइल और टीवी पर उसकी तलाश करते दिखाई दिए. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट की काफी मांग देखने को मिली. जबकि वहीं दूसरी तरफ इस साल कई बॉलीवुड सितारों ने भी वेब सीरीज के जरिये OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. फिर चाहे वो अभिषेक बच्चन हो या बॉबी देओल. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर डेब्यू कर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. तो चलिए जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने इस साल वेब सीरीज के जरिये डेब्यू किया.

अभिषेक बच्चन- ब्रीथ: इनटू द शैडोज

अभिषेक बच्चन ने इस साल ब्रीथ: इनटू द शैडोज से डिजिटल डेब्यू किया. आर माधवन के इस वेब सीरीज ने काफी चर्चा बटोरी थी. ऐसे में इसके रीमेक को लेकर भी लोगों जबरदस्त उत्सुकता थी. शो में अभिषेक बच्चन का किरदार काफी स्प्लिट और ग्रे है. जो दर्शकों को काफी चौंकाता है.

बॉबी देओल- आश्रम

प्रकाश झा के क्राइम ड्रामा वेब सीरीज से डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने वाले बॉबी देओल ने आते ही कमाल कर दिया. शो में बॉबी देओल एक फर्जी बाबा के किरदार में है. इस वेब शो का दोनों सीजन काफी मजेदार रहा है और इसी साल रिलीज हुआ है.

अरशद वारसी- असुर

अरशद वारसी ने शो असुर से OTT प्लेटफॉर्म पर अपना दम दिखाया. शो में जासूस बने अरशद एक सीरियल किलर के पीछे लगे रहते हैं. वूट के शो को काफी पसंद किया गया.

करिश्मा कपूर- मेंटलहुड

ऑल्ट बालाजी के शो मेंटलहुड से करिश्मा कपूर ने भी इस साल डिजिटल डेब्यू किया. शो में करिश्मा कपूर एक ब्लॉगर और 3 बच्चों की मां का किरदार निभाती दिखाई दी.

सुष्मिता सेन- आर्या

सुष्मिता सेन के शो आर्या ने भी वेब सीरीज की दुनिया में काफी हल्ला मचाया. शो में सुष्मिता का किरदार बेहद ही दिलचस्प है. आर्या असल में डच ड्रामा सीरीज पेनोज़ा पर आधारित है.

Share Now

\