Year Ender 2021: 'द फैमिली मैन 2' से लेकर 'मनी हाइस्ट सीजन 5' तक OTT पर इन 5 बेस्ट सीरीज ने इस वर्ष मचाया धमाका
साल 2021 में ओटीटी पर कई सारे वेब सीरीज ने अपना धमाका किया. 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों के बंद रहने के चलते ज्यादातर लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया और इसपर फिल्में देखना शुरू किया.
Best OTT Series of 2021: साल 2021 में ओटीटी पर कई सारे वेब सीरीज ने अपना धमाका किया. 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों के बंद रहने के चलते ज्यादातर लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया और इसपर फिल्में देखना शुरू किया. ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटद्लिक्स, डिज्नीप्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने बड़ी संख्या में दशकों का मनोरंजन किया और एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज यहां रिलीज की गई.
साल 2021 में भी कई हिट ओटीटी सीरीज देखने को मिली जिसने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने इन सीरीज में काम किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आइये देखते हैं कि इस वर्ष की 5 बेस्ट ओटीटी सीरीज की ये लिस्ट:
आर्या 2 (Aarya 2)
सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या' की बड़ी सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन 'आर्या 2' हाल ही में रिलीज किया गया. इस फिल्म को डिज्नीप्लस हॉटस्टार एप पर प्रदर्शित किया गया है. इस सीरीज के लिए सलमान खान ने भी सुष्मिता की प्रशंसा की थी.
मनी हाइस्ट सीजन 5 (Money Heist Season 2)
दुनियाभर में अपनी मजेदार कहानी के लिए चर्चित सीरीज 'मनी हाइस्ट सीजन 5' को 3 दिसंबर 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. इस सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था.
मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries 26/11)
मुंबई 26/11 हमलों पर आधारित इस सीरीज में मोहित रैना, कोंकोना सेन शरमा, श्रेया धनवंतरी समेत अन्य कई कलाकार नजर आए. 26 हमलों के दौरान डॉक्टरों की अहम भूमिका को पेश करती इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया.
बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begum)
बॉम्बे बेगम्स कहानी है 5 ऐसी सशक्त महिलाओं की जो अपने काम में बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें समाज के हर जगहों पर लिंगभेद का शिकार होना पड़ता है. इस सीरीज को 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया.
द फैमिली मैन सीजन 2 (The Family Man Season 2)
मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी की सबसे हिट सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. दर्शकों ने इस सीरीज को काफी सराहा.