वर्ष 2021 के दौरान खेल विभाग की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
टोक्यो ओलंपिक, 2020 में भारत का सराहनीय प्रदर्शन:
• भारत ने ओलंपिक, 2020 में 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते, जो किसी भी ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वाधिक पदक हैं.
• सुश्री मीरा बाई चानू ने 24 जुलाई 2021 को 49 किलोग्राम भारोत्तोलन में रजत पदक जीता, जो ओलंपिक में भारोत्तोलन में अब तक का दूसरा पदक था.
• सुश्री लवलीना बोरगोहेन ने 30 जुलाई 2021 को वेल्टर वेट बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक, 2020 में भारत का सराहनीय प्रदर्शन कायम रखते हुए हॉकी पुरुष टीम ने 1980 के ओलंपिक के 41 साल बाद 2020 में टोक्यो में कांस्य पदक जीता.
• नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता, जो एथलेटिक्स में अब तक का पहला पदक है और वह किसी भी ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं.
• महिला बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर सुश्री पी.वी सिंधु लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं.
• श्री रवि दहिया ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और श्री बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती में कांस्य पदक जीता.
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत का शानदार प्रदर्शन:
• 9 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में रिकॉर्ड संख्या में 54 पैरा एथलीटों ने भाग लिया. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक जीते. टोक्यो पैरालंपिक तक, भारत ने पिछले सभी पैरालंपिक में कुल 12 पदक जीते.
• यह पैरालंपिक पदक तालिका में भारत द्वारा हासिल की गई सर्वोच्च रैंकिंग (24वीं) भी है. पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 25वीं थी, जो 1972 में आई थी.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार: हर साल खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. इस वर्ष, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 13 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 72 उत्कृष्ट एथलीटों/कोचों को पुरस्कार प्रदान किए.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, 2020 के विजेताओं से मिलने और उन्हें सम्मानित करने के लिए 1 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मंत्री श्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया था. यह उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारों के विजेताओं को कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल तौर पर पिछले साल के आयोजन के दौरान नकद पुरस्कार पहले ही प्राप्त हो चुका था. किंतु वे उस समारोह के दौरान ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र लेने में सक्षम नहीं थे, जिसे उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त किए.
भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) संस्थागत पुरस्कार: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने 17 नवंबर, 2021 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 246 एथलीटों और कोचों को पहली बार भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) संस्थागत पुरस्कार प्रदान किए. ये पुरस्कार वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रोत्साहन योजनाओं के तहत असाधारण प्रदर्शन के लिए दिए गए थे.
फिट इंडिया के तहत महत्वपूर्ण पहल:
• फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक किया गया.
• फिट इंडिया मोबाइल ऐप 29 अगस्त को लॉन्च किया गया था. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
• फिट इंडिया क्विज का आयोजन किया गया.
मेधावी खिलाड़ियों को सहायता: दिनांक 22 जुलाई 2021 को खेल विभाग ने एशियाई, राष्ट्रमंडल या ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मेधावी खिलाड़ियों के लिए आईआईएम रोहतक द्वारा आयोजित खेल प्रबंधन कार्यक्रम में कार्यकारी स्नातकोत्तर डिप्लोमा (ईपीजीडीएसएम) करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. विभाग द्वारा इस तरह की सहायता ईपीजीडीएसएम पाठ्यक्रम के शुरू होने की तिथि अर्थात सितंबर 2021 से सितंबर 2026 तक, 5 वर्षों तक जारी रहेगी. इसमें प्रत्येक उम्मीदवार को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
डब्ल्यूएडीए (वाडा) ने एनडीटीएल की मान्यता बहाल की: राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (डब्ल्यूएडीए) की पुनः मान्यता हासिल कर ली है. जैसा कि वाडा ने सूचित किया है कि एनडीटीएल की मान्यता बहाल कर दी गई है. इसके साथ ही एनडीटीएल का एंटी डोपिंग परीक्षण और अन्य गतिविधियां तुरंत प्रभाव से दोबारा शुरू हो जाएंगी. उत्कृष्टता के अपने निरंतर प्रयासों में एनडीटीएल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), गुवाहाटी और सीएसआईआर-आईआईआईएम जम्मू के साथ एंटी डोपिंग साइंस में सहयोग कर रही है. एनडीटीएल अपनी अनुसंधान गतिविधियों और एंटी डोपिंग प्रयासों को मजबूत करने के लिए वाडा से मान्यता प्राप्त अन्य प्रयोगशालाओं के साथ भी सहयोग कर रही है.
केंद्रीय खेल मंत्री ने 28 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) गुवाहाटी के सहयोगात्मक प्रयासों द्वारा एंटी डोपिंग संश्लेषण के क्षेत्र में रासायनिक परीक्षण में उपयोग के लिए एक सफल संदर्भ सामग्री का शुभारंभ किया है. इस संदर्भ सामग्री (आरएम) की एनडीटीएल द्वारा विश्व स्तर पर दुर्लभ उपलब्धता के रूप में पहचान की गई है और इसका उपयोग वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (डब्ल्यूएडीए) से मान्यता प्राप्त सभी प्रयोगशालाओं में एंटी डोपिंग उपायों को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.
राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक 2021 संसद में पेश किया गया: यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया. यह विधेयक खेल में डोपिंग से निपटने के लिए वैधानिक ढांचा उपलब्ध कराने और देश के डोपिंग प्रहरी को अधिक अधिकार प्रदान करने का प्रयास करता है.
#चीयर4इंडिया अभियान: टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस अभियान के तहत एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया गया था. ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीट, कोच और सपोर्ट स्टाफ इस ग्रुप के सदस्य थे ताकि असाधारण परिस्थितियों में आयोजित किए गए इन खेलों के दौरान एथलीटों के बीच एकता की भावना पैदा की जा सके.
भारतीय ओलंपिक टीम-2020 के लिए थीम सॉन्ग और #चीयर4इंडिया अभियान का शुभारंभ: टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के लिए आधिकारिक थीम सॉन्ग का 24 जून, 2021 को नई दिल्ली में शुभारंभ किया गया था. ओलंपिक के बारे में प्रश्नोत्तरी, सेल्फी पॉइंट, वाद-विवाद और ओलंपिक पर चर्चा जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एक राष्ट्रव्यापी #चीयर4इंडिया अभियान की शुरुआत की गई थी. ये गतिविधियां प्रधानमंत्री की परामर्श के अनुरूप शुरू की गईं ताकि पूरा देश टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन और प्रेरित करने के लिए एक साथ आ जाए.
केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस): केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 11 जून 2021 को शुरू की गई अपनी किस्म की पहली पहल है, जिसकी शुरुआत खेल चिकित्सा और पुनर्वास सहायता को सुव्यवस्थित करने के लिए की गई. सीएआईएमएस की कोर कमेटी में इस लाइन के प्रतिष्ठित और शीर्ष विशेषज्ञ शामिल हैं. सीएआईएमएस से एथलीटों के चोट प्रबंधन और उपचार के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है. इसमें चार संरचनाएं- एथलीट वेलनेस सेल, ऑन फील्ड स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ, राष्ट्रीय संसाधन रेफरल टीम और केंद्रीय कोर टीम शामिल होंगी.
भारत के 7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र : खेल विभाग ने 25 मई 2021 को 114.30 करोड़ रुपये के कुल बजट अनुमान से 7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्रों के एक अन्य सेट का शुभारंभ किया. इन केंद्रों को एक-एक खेल विधा सौंपी जाएगी. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर.
एथलीट, कोच और सहायक कर्मचारियों के लिए चिकित्सा और दुर्घटना बीमा: कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए 20 मई 2021 को यह घोषणा की गई थी कि भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) इस वर्ष से 13,000 से अधिक एथलीटों के लिए चिकित्सा और दुर्घटना बीमा कवर का विस्तार करेगा. इसके तहत एसएआई उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी राष्ट्रीय कैंपरों, संभावित राष्ट्रीय कैंपरों और खेलो इंडिया कैंपरों को 5-5 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा. स्वास्थ्य बीमा 5-5 लाख रुपये का होगा, इसके साथ ही दुर्घटना या मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये का कवर भी शामिल होगा.
कोविड-19 के आलोक में पूर्व-अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों और कोचों को सहायता: कोविड-19 महामारी को ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों और कोचों की चिकित्सा, वित्तीय और लॉजिस्टिक संबंधी सहायता तक पहुंच रहे खेल विभाग भारतीय ओलंपिक संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक विशेष सहायता प्रकोष्ठ बनाने के लिए 9 मई, 2021 को सहयोग करने का निर्णय लिया. इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस) से वित्तीय सहायता, गंभीर स्थिति में रह रहे खिलाड़ियों और उनके परिवारों को प्रदान की जाएगी.
फिट इंडिया मिशन ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से 10 मार्च, 2021 को 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' के साथ फिट इंडिया मिशन के कार्यक्रम की समग्रता के हिस्से के रूप में 'फिट महिला, फिट परिवार, फिट भारत' पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया था.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत के 125 साल पूरे होने के अवसर, फिट इंडिया मिशन और नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) ने 8 मार्च, 2021 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई में महिलाओं और लड़कियों के लिए 2 किलोमीटर की वॉकथॉन का आयोजन किया था. युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री किरेन रिजिजू ने देश को फिट रखने में महिलाओं के महत्व को बढ़ावा देने के लिए 'फिट इंडिया वॉकथॉन' को झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसी के अनुरूप एनवाईकेएस ने पूरे भारत में वॉकथॉन का आयोजन किया.
पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों के लिए योगासन खेल को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2021 में शामिल किया गया था. सरकार ने देश में एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योगासन के प्रचार और विकास के लिए राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ) को राष्ट्रीय योगासन खेल संघ के रूप में मान्यता दी. सरकारी मान्यता एनवाईएसएफ को सभी श्रेणियों अर्थात सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए वित्तीय सहायता का पात्र बनाते हैं.
'फिट बेंगलुरु फॉर फिट इंडिया' ट्रायथलॉन का बेंगलुरु में 22 फरवरी, 2021 को आयोजन किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री ने श्री तेजस्वी सूर्या (सांसद, बेंगलुरु दक्षिण) के साथ इस आयोजन में भाग लिया, जिसमें 3 किलोमीटर जॉगिंग, 1.5 किलोमीटर साइकिलिंग, 50 मीटर (2 लैप) तैराकी और वाटर पोलो खेल शामिल थे. कार्यक्रम का समापन एक छोटे पोलो मैच के साथ हुआ.
खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण: खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे संस्करण का प्रधानमंत्री द्वारा 26 फरवरी, 2021 को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया था. इस स्पोर्ट्स मीट का 2 मार्च, 2021 को जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में सफलतापूर्वक समापन हुआ. वार्षिक कार्यक्रम का जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और जम्मू-कश्मीर के शीतकालीन खेल संघ द्वारा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ आयोजन किया गया था. इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में एक अत्याधुनिक शीतकालीन खेल अकादमी बनाने सहित जम्मू-कश्मीर में खेल इकोसिस्टम को और बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी.
फिट इंडिया स्कूल वीक: केंद्रीय खेल मंत्री ने "फिट इंडिया स्कूल वीक" कार्यक्रम के दूसरे संस्करण का 27 जनवरी 2021 को समापन किया. "फिट इंडिया स्कूल वीक" कार्यक्रम का समारोह मनाने के लिए, केंद्रीय विद्यालय-2, नौसेना बेस, कोच्चि के छात्रों द्वारा ने एक लाइव वर्चुअल प्रदर्शन कार्यक्रम की प्रस्तुत दी, जिसमें सूर्य नमस्कार, फ्री-हैंड एक्सरसाइज, एरोबिक्स, नृत्य और तात्कालिक प्रदर्शन की ऑनलाइन प्रस्तुति दी गई. यह कार्यक्रम बच्चों को उनकी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधि और खेल को शामिल करने के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: इस साल सुरक्षाबलों ने घाटी में मार गिराए 171 आतंकी, सीमापार से आए 19 दहशतगर्दो को किया ढेर
ऑनर स्पोर्टिंग हीरोज: देश के खेल नायकों को सम्मानित करने के प्रयास के तहत खेल विभाग ने 17 जनवरी 2021 को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की सभी आगामी और उन्नत खेल सुविधाओं का नाम उन प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है, जिन्होंने देश में खेलों के लिए अपना योगदान दिया है.
भारतीय स्टेट बैंक ने 18 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसका मुख्य उद्देश्य टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टीओपीएस) के तहत प्रसिद्ध एथलीटों की जरूरतों को पूरा करना है.
केन्द्रीय खेल मंत्री ने डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज के परिसर में 162 बिस्तरों वाले वातानुकूलित आवासीय छात्रावास का दिनांक 07 जनवरी 2021 को उद्घाटन किया. यह सुविधा 12.26 करोड़ रुपये की लागत से जुटाई गई है. इस छात्रावास सुविधा के निर्माण से उन भारतीय निशानेबाजों के प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा जो इससे पहले शूटिंग रेंज के बाहर किसी आवास में रह रहे थे.
केंद्रीय खेल मंत्री ने 04 जनवरी 2021 को असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) शिलांग का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया. वर्तमान में शिक्षा के साथ खेल को एकीकृत करने और इस प्रक्रिया में देश में खेल विकसित करने एवं एथलीटों के समग्र प्रोफाइल तथा दृष्टिकोण में सुधार करने के लिए 9 खेल स्कूलों को मंजूरी दी गई है.