Film on Shah Bano Case: शाह बानो केस पर बनेगी फिल्म, यामी गौतम निभाएंगी ऐतिहासिक किरदार

चार दशक बाद एक ऐतिहासिक मुकदमे पर आधारित फिल्म बनने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक "मो. अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम" केस पर आधारित यह फिल्म भारत के सामाजिक और कानूनी परिदृश्य को दिखाएगी.

Yami Gautam (Photo Credits: Instagram)

Film on Shah Bano Case: चार दशक बाद एक ऐतिहासिक मुकदमे पर आधारित फिल्म बनने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक "मो. अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम" केस पर आधारित यह फिल्म भारत के सामाजिक और कानूनी परिदृश्य को दिखाएगी. इस महत्वपूर्ण कहानी में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभाने जा रही हैं. शाह बानो, एक 62 वर्षीय मुस्लिम महिला, ने अपने पति द्वारा ट्रिपल तलाक दिए जाने के बाद गुजारा भत्ते के लिए सात साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. उनका मामला भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत दायर किया गया था, जिसमें उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ के उस प्रावधान को चुनौती दी थी जो महिलाओं को केवल 'इद्दत' अवधि तक ही भरण-पोषण का हक देता था.

अप्रैल 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिसने महिलाओं के अधिकारों, धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक कानूनों की व्याख्या पर पूरे देश में बहस छेड़ दी. यह फिल्म एक प्रसिद्ध निर्देशक द्वारा निर्देशित की जाएगी और शाह बानो की भावनात्मक और कानूनी यात्रा को दिखाएगी. यह कहानी एक साधारण महिला की ताकत और साहस को पेश करेगी जिसने पूरे समाज में बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त किया.

शाह बानो केस पर फिल्म:

 

यामी गौतम, जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, इस किरदार के लिए गहन तैयारी कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म शाह बानो के संघर्ष और भारतीय महिलाओं के अधिकारों के लिए उनके योगदान को उजागर करेगी.फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर एक प्रेरणादायक कहानी लेकर आएगी.

Share Now

\