यामी गौतम ने अपने इस साल की हिट फिल्मों को लेकर दिया बयान, कहा- अलग-अलग निर्देशकों द्वारा चुने जाने की खुशी
यामी गौतम काफी खुश हैं क्योंकि इस साल उन्हें दो भिन्न शैली की फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. यामी खुश हैं की दो अलग-अलग निर्देशक उन्हें उन किरदारों में लेने के इच्छुक थे जिनके लिए पहले लोगों ने उन्हें उचित नहीं समझा. साल 2019 में यामी की झोली में दो हिट फिल्में रहीं, इनमें से एक है 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' और दूसरी है 'बाला'.
अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) काफी खुश हैं क्योंकि इस साल उन्हें दो भिन्न शैली की फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. यामी खुश हैं क्योंकि दो अलग-अलग निर्देशक उन्हें उन किरदारों में लेने के इच्छुक थे जिनके लिए पहले लोगों ने उन्हें उचित नहीं समझा. साल 2019 में यामी की झोली में दो हिट फिल्में रहीं, इनमें से एक है 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) और दूसरी है 'बाला' (Bala) . यामी कहती हैं, "यह वाकई में अच्छा महसूस कराता है कि मेरी कड़ी मेहनत रंगत लाई."
यामी ने आईएएनएस को बताया, "मेरे ख्याल से एक कलाकार के सीखने के लिए सबसे बेहतरीन पाठ यह है कि धर्य एक सदगुण है और दृढ़ता के साथ इसका फल जरूर मिलेगा, मुझे खुशी है कि दो अलग-अलग फिल्मकार मुझे उन किरदारों में लेने के इच्छुक रहे जिनके बारे में पहले लोगों ने मुझे उपयुक्त नहीं माना."
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस यामी गौतम ने दिया बड़ा बयान, कहा- बॉलीवुड में अपने दम पर सफलता हासिल करना आसान नहीं
उनके लिए यह साल और इसका अंत अच्छा रहा, तो कैसा महसूस हो रहा है? इसके जवाब में गुरुवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाने वाली अभिनेत्री ने कहा, "इससे बेहतर साल की ख्वाहिश मैं और नहीं कर सकती और जन्मदिन का इतना अच्छा उपहार जिससे शूटिंग और प्रोमोशन की व्यस्तताओं की सारी थकान मिट गई, ये सारी चीजें रंगत लाई."