मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने नजर आई Yami Gautam, देखिए शादी के बाद की तस्वीरें
यामी गौतम (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी रचा ली है. दोनों ने बेहद ही गुपचुप तरीके शादी रचाई. यामी ने हिमाचल में अपने गांव में परिवार वालो की मौजूदगी में शादी रचा ली. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें करके सभी को इस बारें में जानकारी दी. जिसके बाद तमाम लोग इन्हें बधाई देते दिखाई दिए. ऐसे में अब यामी की शादी के बाद तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें यामी की खुशी देखते ही बन रही है.

वायरल हो रही तस्वीरों में यामी गौतम ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. जबकि वहीं मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए इनकी तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gitesh Sharma (@royal_group3333)

इससे पहले यामी ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी पोस्ट की थी. जिसमें वो यलो कलर के सूट में दिखाई दे रही थी. इसके साथ ही वो अपनी मेहंदी को फ्लांट करती दिखाई दे रही थी. जिसके साथ उन्होंने लिखा 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है रूमी! अपने परिवारों के आशीर्वाद के साथ हमने शादी कर ली है. ये उत्‍सव हमने सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.'