XXX Uncensored Season 2 New Trailer: ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के पॉपुलर इरोटिक वेब सीरीज XXX का हॉट (Hot) ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. अब इस शो के नए एपिसोड्स भी जल्द ही रिलीज होने वाले हैं. आज मेकर्स ने इस फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर काफी बोल्ड (Bold) है और सीन्स के साथ ही इसके डायलॉग्स भी आपने होश उड़ा देंगे. ट्रेलर के एक सीन में इसकी एक्ट्रेस अपने को-स्टार से कहती हैं, "अगर अपना करियर ऊपर ले जाना चाहते हो तो तुम्हें नीचे भी जाना होगा." इन डायलॉग्स से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ट्रेलर दर्शकों की नींद उड़ा देगा.
इस फिल्म में सुमित सतीजा, आकाश चौधरी, गरिमा जैन और जश्न अग्निहोत्री लीड रोल में हैं. ये सभी यहां अपने बेहद हॉट और बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत से ही इनके बोल्ड सीन्स देखकर आपके लिए इसपर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो जाएगा.
ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन में टीवी एक्टर आकाश अपनी को-स्टार का इस्तेमाल सेक्स (Sex) के लिए करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक पति को अपनी पत्नी पर शक है कि वो इसे धोखा दे रही है.
शो का ये ट्रेलर इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और इसे काफी सारे व्यूज भी मिले हैं. शो के एपिसोड्स भी जल्द ही रिलीज कर दिए जाएंगे.