WWE के सिंह ब्रदर्स ने की वरुण धवन की प्रशंसा
डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर खिलाड़ी सिंह बंधुओं ने अभिनेता वरुण धवन की यह कहते हुए सराहना की है कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिमेक में काफी अच्छा काम करने जा रहे हैं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर खिलाड़ी सिंह बंधुओं ने अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की यह कहते हुए सराहना की है कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिमेक में काफी अच्छा काम करने जा रहे हैं. रिंग में सुनील सिंह और समीर सिंह के नाम से लड़ने वाले सिंह बंधुओं ने एक नकली पुरस्कार समारोह का आयोजन किया और उसमें वरुण को बॉलीवुड अवार्ड से नवाजा.
सिंह बंधुओं ने ट्वीट किया, "हमारे लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड प्रोजक्ट के सेट पर और डब्ल्यूडब्ल्यूई के बहुत बड़े फैन और खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण का जोरदार स्वागत."
उनके पोस्ट को रिट्वीट कर वरुण ने उनका शुक्रिया अदा किया. वरुण ने लिखा, "हाहाहा..आपका धन्यवाद. मैं इस सम्मान का मान रखने की कोशिश करूंगा."
संबंधित खबरें
Border 2: बीएसएफ के जवानों के साथ वरुण धवन की मस्ती, 'घर कब आओगे' गाने पर जमाया रंग (Watch Video)
John Cena Retirement: जॉन सीना ने WWE से संन्यास की घोषणा की, कहा- अब अपने आप से किए वादे को पूरा करने का समय आ गया है
Border-2: रिवील हुआ वरुण धवन का पहला लुक, मेजर होशियार सिंह दहिया बनकर करेंगे दुश्मनों का सफाया
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज, बाहुबली अवतार में दिखे वरुण धवन!
\