सरोज खान ने सोनाक्षी सिन्हा का डांस देखने के बाद उन्हें दिया था बेशकीमती तोहफा, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
सोनाक्षी सिन्हा ने कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 'राउडी राठौर' के सेट से एक तस्वीर साझा की. अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) के सेट से एक तस्वीर साझा की. अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं. क्लिप में सरोज खान मॉनिटर से डांस को देखती नजर आ रही हैं. डांस पूरे होते ही कोरियोग्राफर सरोज खान उनकी सरहाना करते हुए टोकन के रूप में 101 रुपये देती नजर आ रही हैं, जबकि सोनाक्षी उनके पैर छूती हैं.
उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "मैंने अपनी दूसरी फिल्म में आपके साथ काम किया है. आप एक टास्कमास्टर, एक परफेक्शनिस्ट, एक लीजेंड हैं. पहली बार किसी के साथ काम करते हुए मैं नर्वस थी. आपने जो 101 रुपये की खर्ची मुझे दी थी, और कहा था यह लड़की एक दिन मेरा नाम रोशन करेगी, उस शब्द को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी. आशा करती हूं कि आप जहां भी हैं वहां खुश हैं, मैं आपको गर्व महसूस कराती रहूंगी. आपकी आत्मा को शांति मिले." यह भी पढ़े: RIP Saroj Khan: करीना कपूर खान ने बताया कि सरोज खान ने किस तरह उन्हें डांस करना सिखाया
सोनाक्षी के इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यदा लोगों पसंद किया हैं. यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. वर्कफ्रंट कि बात करें तो सोनाक्षी अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भूज' में नजर आएगी.